ऑपरेशन सिंदूर के बाद कराह रहा पाकिस्तान, भारत के ऊपर 840 मिसाइलें दागकर शीशा भी नहीं तोड़ पाया
ऑपरेशन सिंदूर ने केवल भारत की बादशाहत पर मुहर ही नहीं लगाई, इसने पाकिस्तानी सेना के हथियारों की पोल भी खोल दी। पाकिस्तान ने भारत के ऊपर 840 मिसाइलें फायर की थीं, लेकिन एक भी निशाने पर नहीं लगीं।
Img Banner
profile
Sanjay Purohit
Created AT: 21 जुलाई 2025
103
0
...

भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान के अंदर बैठकर कश्मीर में खून बहाने वाले आतंकवादी ढांचों की कमर तोड़ दी है। भारतीय बलों की कार्रवाई इतनी सटीक और तगड़ी थी कि पाकिस्तान में छिपे आतंकियों के लिए संगठित कार्रवाई को अंजाम दे पाना टेढ़ी खीर होगा। हालांकि, अकेले और छोटे हमलों से इनकार नहीं किया जा सकता है। 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में मई की शुरुआत में भारतीय बलों की कार्रवाई ने एक बार फिर पाकिस्तान के ऊपर भारत की बढ़त साबित की।

भारत और पाकिस्तान के बीच हुए सैन्य टकराव के दौरान भारतीय वायु सेना ने न केवल पाकिस्तान और पीओके में मौजूद आतंकवादी ढांचों पर तबाही मचाई, बल्कि इसने पाकिस्तान के उकसावे पर उसके सैन्य अड्डों को भी निशाना बनाया। भारत ने पाकिस्तान के 11 एयरबेस को निशाना बनाया, जिसमें अति महत्वपूर्ण रहीम यार खान और पाकिस्तान के परमाणु ठिकानों के पास स्थित सरगोधा एयरबेस भी शामिल है।

पाकिस्तान की रक्षा प्रणाली की खुली पोल

पाकिस्तान ने इस टकराव के दौरान भारत के ऊपर सैकड़ों ड्रोन और मिसाइलें दागीं लेकिन भारतीय वायु रक्षा प्रणाली के आगे सारी बेकार साबित हुईं। पाकिस्तानी सेना भारतीय रक्षा प्रतिष्ठानों का शीशा तक तोड़ने में नाकाम रही। हाल ही में भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने आईआईटी मद्रास के दीक्षांत समारोह के दौरान संबोधन दिया था। उन्होंने इस दौरान अंतरराष्ट्रीय मीडिया को चुनौती दी कि वे भारतीय प्रतिष्ठानों की एक भी खिड़की का शीशा दिखाएं, जिसे पाकिस्तानी सशस्त्र बलों ने ऑपरेशन सिंदूर के जवाब में किए हमलों में तोड़ा हो।


ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम
...

International

See all →
Sanjay Purohit
भारत के दुश्मन से इजरायल की दोस्ती कराएंगे ट्रंप, अब्रॉहम अकॉर्ड में जुड़ेगा एक और मुस्लिम देश
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपने पिछले कार्यकाल में शुरू किए गए अब्राहम समझौते के विस्तार पर जोर लगा रहे हैं। इस बीच चर्चा है कि उनका प्रशासन पाकिस्तान के दोस्त देश के साथ इजरायल की दोस्ती कराने के लिए चर्चा कर रहा है।
14 views • 6 hours ago
Sanjay Purohit
US के बाद ब्रिटेन ने भारत पर कही आपत्तिजनक बात, विदेश मंत्रालय ने लगाई फटकार
भारत ने ब्रिटेन की एक संसदीय समिति की उस रिपोर्ट को सिरे से खारिज कर दिया है जिसमें भारत को ‘दमनकारी देशों’ की सूची में शामिल किया गया है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि यह रिपोर्ट पूरी तरह से झूठ और बेबुनियाद आरोपों पर आधारित है।
62 views • 7 hours ago
Richa Gupta
सुनसान जगहों पर जाने से बचें, आयरलैंड में भारतीयों पर हमले के बाद दूतावास ने जारी की एडवाइजरी
आयरलैंड में भारतीय दूतावास ने भारतीय नागरिकों के लिए एक महत्वपूर्ण सलाह जारी की है, जिसमें हाल के दिनों में भारतीय नागरिकों पर हमलों की बढ़ती घटनाओं पर चिंता जताई गई है।
54 views • 7 hours ago
Sanjay Purohit
सदी का सबसे लंबा पूर्ण सूर्यग्रहण 2 अगस्त 2027 को होगा? जानें कब और कहां आएगा नजर
नासा ने सदी के सबसे लंबे सूर्यग्रहण की तारीख और जगह को लेकर चल रहे भ्रम को साफ कर दिया है। दरअसल सोशल मीडिया पर इस पूर्ण सूर्यग्रहण के बारे में अलग-अलग दावे किए जा रहे हैं।
131 views • 2025-08-01
Sanjay Purohit
लश्कर-ए-तैयबा के खिलाफ POK में विद्रोह, कमांडर रिजवान हनीफ को जूते मारकर भगाया गया
कूइयां गांव के बुजुर्गों और युवाओं ने अब एक सार्वजनिक 'जिरगा' (स्थानीय पंचायत) बुलाने की योजना बनाई है, जिसमें आतंकियों को समर्थन देने वालों की निंदा की जाएगी और गांव में किसी भी प्रकार की आतंकी गतिविधि पर सामूहिक प्रतिबंध लगाया जाएगा।
92 views • 2025-08-01
Sanjay Purohit
ट्रंप के टैरिफ चाबुक का भारत-रूस रिश्तों पर असर नहीं: रूस का बड़ा बयान
अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप के फिर से राष्ट्रपति पद संभालने के बाद वैश्विक व्यापार व्यवस्था में एक बार फिर सख्ती और टैरिफ आधारित दबाव की नीति लौटती दिख रही है। ट्रंप प्रशासन भारत समेत कई देशों पर आयात शुल्क (टैरिफ) बढ़ाने की तैयारी में है। इसे लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई चिंताएं उभर रही हैं, खासकर भारत के लिए, जो अमेरिका और रूस दोनों का रणनीतिक साझेदार है।
88 views • 2025-08-01
Richa Gupta
अमेरिका ने भारत पर टैरिफ एक हफ्ते के लिए टाला, व्यापार वार्ता जारी
ट्रंप प्रशासन ने भारत पर प्रस्तावित 25% टैरिफ को 7 अगस्त 2025 तक स्थगित कर दिया है। दोनों देशों के बीच व्यापार वार्ता फिलहाल जारी है।
85 views • 2025-08-01
Sanjay Purohit
फिलीपींस के राष्ट्रपति का 5 दिवसीय भारत दौरा
भारत और फिलीपींस के बीच रिश्ते और प्रगाढ़ हो रहे हैं। फिलीपींस के राष्ट्रपति का यह दौरा दोनों देशों के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है। इससे दोनों देशों के बीच दोस्ती और सहयोग बढ़ेगा। भारत और फिलीपींस दोनों ही इस क्षेत्र में शांति और स्थिरता चाहते हैं।
41 views • 2025-07-31
Sanjay Purohit
कनाडा का ऐतिहासिक फैसला: गाजा युद्ध के बीच फिलीस्तीन को मान्यता का ऐलान
गाजा में इजराइल के भीषण हमलों और हजारों फिलीस्तीनियों की मौत के बीच कनाडा ने ऐतिहासिक कदम उठाया है। कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने घोषणा की कि उनकी सरकार फिलीस्तीन को स्वतंत्र देश के रूप में मान्यता देगी। कार्नी ने कहा कि यह मान्यता संयुक्त राष्ट्र महासभा के 80वें सत्र में सितंबर 2025 में दी जाएगी।
95 views • 2025-07-31
Sanjay Purohit
भारत पर टैरिफ और जुर्माने की ट्रंप की घोषणा के बाद शेयर बाजार टूटा
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर भारत पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने की घोषणा के बाद गुरुवार को घरेलू शेयर बाजार गिरावट के साथ खुले। शेयर बाजार में शुरुआती कारोबार के साथ ही नकारात्मक रुख दिखा। टैरिफ की वजह से उत्पन्न हुई अनिश्चितता की वजह से सेंसेक्स और निफ्टी ने लाल निशान पर शुरुआत की।
96 views • 2025-07-31
...