


मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने राज्य के सभी सीएम राइज स्कूलों का नाम बदलकर ‘सांदीपनि स्कूल’ करने की घोषणा की। उन्होंने ने कहा कि सीएम राइज स्कूल का नाम अंग्रेजों के जमाने जैसा लगता था, इसलिए इसे भारतीय संस्कृति से जोड़ते हुए महर्षि सांदीपनि के नाम पर रखा गया है।
सीएम राइज स्कूल का नाम बदला, अब होंगे 'सांदीपनि स्कूल'
मंगलवार से प्रदेश के स्कूलों में ‘स्कूल चलें हम अभियान’ की शुरुआत हुई। इस अवसर पर भोपाल के शासकीय नवीन उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय, अरेरा कॉलोनी में राज्य स्तरीय प्रवेशोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शिरकत की।
इस कार्यक्रम में मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह, स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह और मंत्री चैतन्य कुमार काश्यप भी मौजूद रहे।
स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह ने घोषणा की कि इस साल 1 अप्रैल से ही सभी स्कूली बच्चों को उनकी किताबें बैग में पहले से मिलेंगी। उन्होंने कहा, यह पहली बार हुआ है कि पूरे प्रदेश में समय पर शैक्षणिक सामग्री वितरित की गई है।