संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में नापाक साजिश में जुटा पाकिस्तान
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की अध्यक्षता कर रहा पाकिस्तान, कश्मीर मुद्दे पर भारत के खिलाफ प्रोपेगैंडा फैलाने तैयारी में है। इस्लामाबाद एक उच्च स्तरीय खुली बहस में इसे उठा सकता है, जिसकी अध्यक्षता विदेश मंत्री इशाक डार करेंगे।
Img Banner
profile
Sanjay Purohit
Created AT: 21 जुलाई 2025
91
0
...

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की अध्यक्षता कर रहा पाकिस्तान इस मंच का इस्तेमाल भारत के खिलाफ अपने नापाक इरादों के लिए करने की तैयारी कर रहा है। पाकिस्तान की योजना खासतौर पर कश्मीर मुद्दे को उठाने की है। इसके लिए इस्लामाबाद दो महत्वपूर्ण कार्यक्रमों की तैयारी कर रहा है। पहला कार्यक्रम एक उच्च स्तरीय खुली बहस है, जो इसी सप्ताह आयोजित होने वाली है। हिंदुस्तान टाइम्स ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि इस्लामाबाद इस खुली बहस के दौरान कश्मीर के मुद्दे को उठा सकता है। इस बैठक की अध्यक्षता पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार करेंगे।

अध्यक्ष बनते ही दिखा दिया था रंग

रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत भी इस बहस के दौरान पाकिस्तान के संभावित प्रोपेगैंडा का जवाब देने की तैयारी कर रहा है। संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान के स्थायी प्रतिनिधि असीम इफ्तिखार अहमद ने 1 जुलाई को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'अब समय आ गया है कि कश्मीर विवाद पर ध्यान दिया जाएगा। मैं कहूंगा कि यह केवल पाकिस्तान की जिम्मेदारी नहीं है। हम यहां अस्थायी रूप से हैं और एक अस्थायी सदस्य के रूप में दो साल का कार्यकाल पूरा कर रहे हैं।'

भारत विरोधी OIC को आगे ला रहा पाकिस्तान

इस्लामिक सहयोग संगठन का गठन 1969 में किया गया था। इसके सदस्यों में पश्चिम एशिया, अफ्रीका और एशिया के 57 देश शामिल हैं। इस समूह ने जम्मू-कश्मीर के मामले में बार-बार सवाल उठाए हैं। इसने 2019 में अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के भारत के निर्णय की आलोचना की है, जिसे नई दिल्ली ने खारिज किया है। ऐसे में इस समूह के पुराने रुख को देखते हुए इसका संयुक्त राष्ट्र में असर बढ़ना भारत के लिए चिंता की बात हो सकती है।


ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम
...

International

See all →
Sanjay Purohit
डेविड कॉरिडोर: इजराइल की योजना से मिडिल ईस्ट में हलचल, सीरिया के विभाजन की आशंका
मध्य पूर्व एक बार फिर अस्थिरता के दौर में है। हाल ही में इजराइल और ईरान के बीच चले युद्ध के बाद अब 'डेविड कॉरिडोर' नामक रणनीतिक योजना ने सीरिया को लेकर चिंता बढ़ा दी है। तुर्की, ईरान और अन्य देश इसे सीरिया की संप्रभुता के लिए खतरा मान रहे हैं।
73 views • 18 hours ago
Ramakant Shukla
50 लोगों को ले जा रहा रूसी प्लेन हुआ क्रैश, बीच हवा में गायब होने के बाद मिला मलबा
रूस का एक यात्री विमान गुरुवार, 24 जुलाई को लापता हो गया था, लेकिन अब जानकारी मिली है कि वह क्रैश हो गया है। इस Angara Airlines की फ्लाइट में कुल 50 लोग सवार थे। यह विमान चीन की सीमा से लगे अमूर क्षेत्र के टिंडा शहर की ओर जा रहा था, लेकिन रास्ते में एयर ट्रैफिक कंट्रोल से इसका संपर्क टूट गया। अब रूसी मीडिया का दावा है कि विमान का मलबा बरामद कर लिया गया है।
77 views • 18 hours ago
Sanjay Purohit
भारत की बेटी ने फिर किया कमाल: मिसेज अर्थ इंटरनेशनल 2025 बनीं 'विधु इशिका'
भारतीय मूल की विधु इशिका ने मिसेज अर्थ इंटरनेशनल 2025का खिताब जीतकर देश का नाम रोशन कर दिया है। उन्होंने इस जीत के साथ सिर्फ ताज ही नहीं पहना, बल्कि हर उस लड़की की उम्मीद को भी उड़ान दी है, जिसे कभी समाज ने यह कहकर रोका था कि वह कुछ नहीं कर सकती।
94 views • 18 hours ago
Sanjay Purohit
तुम ब्रह्मपुत्र बांधो, हम चिकन नेक तक बिछाएंगे रेल – चीन-बांग्लादेश को नया जवाब देगा भारत
चीन ब्रह्मपुत्र नदी पर एक बड़ा बांध बना रहा है। इस बांध को लेकर जहां दुनिया भर के पर्यावरणविद् चिंता जता रहे हैं, तो वहीं भारत खुद इस बांध को लेकर टेंशन में है। भारत ने भी चीन को उसकी हैसियत बताने के लिए कमर कस ली है। भारत अब चीन की सीमा से सटे इलाकों तक एक रेल नेटवर्क बनाने जा रहा है।
65 views • 19 hours ago
Sanjay Purohit
युद्ध के मैदान में उतरेंगे 'कंट्रोल्ड कॉकरोच', जर्मनी कर रहा है अनोखा अविष्कार
ड्रोन के बाद अब कॉकरोच भी युद्ध के हथियार बनने वाले हैं। जी हाँ, यह सुनकर अजीब लग सकता है, लेकिन जर्मनी ने एक अनोखी योजना बनाई है जिसके तहत जासूसी करने वाले कॉकरोच और मानव रहित AI-आधारित हथियार तैयार किए जा रहे हैं।
75 views • 20 hours ago
Richa Gupta
भूकंप से कांपी इंडोनेशिया की धरती, रिक्टर स्केल पर 6.2 रही तीव्रता
इंडोनेशिया के सुलावेसी द्वीप में आज गुरुवार सुबह जोरदार भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 6.2 मापी गई, जिससे कुछ देर के लिए लोगों में दहशत फैल गई।
65 views • 23 hours ago
Sanjay Purohit
चीन बना रहा विश्व का सबसे बड़ा बांध: 14 लाख करोड़ के डैम से भारत क्यों चिंतित
चीन की तिब्बत में बांध के निर्माण की पूरी योजना क्या है? वह इस बांध का निर्माण किन कारणों से करने की बात कह रहा है? इसमें क्या खतरे हैं? इसके अलावा भारत और बांग्लादेश में इस बांध को लेकर क्या चिंताएं जताई जा रही हैं? भारत ने चीन के इस कदम से निपटने के लिए क्या तैयारी करने की बात कही है?
93 views • 2025-07-23
Sanjay Purohit
फिर नाकाम हुई पाकिस्तान की शाहीन‑3 मिसाइल? तकनीकी विफलता पर उठे सवाल
हाल ही में एक सैन्य अभियान के दौरान पाकिस्तान द्वारा शाहीन‑3 मिसाइल के उपयोग का दावा किया गया था। लेकिन पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने इसे सिरे से खारिज करते हुए स्पष्ट किया कि ऐसी कोई मिसाइल न तो चलाई गई और न ही इसकी कोई योजना थी।
87 views • 2025-07-23
Sanjay Purohit
भारत के चावल निर्यात से खुश हुआ रूस, दिल खोलकर की तारीफ
भारत ने रूस को एक ऐसी चीज का निर्यात किया है, जिससे मॉस्को बहुत खुश है। इसे लेकर रूस की सरकारी मीडिया ने भारत की जमकर तारीफ भी की है। यह सब तब हुआ है, जब रूस गंभीर पश्चिमी प्रतिबंधों का सामना कर रहा है।
106 views • 2025-07-23
Sanjay Purohit
स्कूल परिसर में दुर्घटनाग्रस्त हुआ बांग्लादेश वायुसेना का लड़ाकू विमान, एक की मौत, कई घायल
बांग्लादेश की राजधानी ढाका में सोमवार, 21 जुलाई 2025 को एक बड़ा हादसा हो गया जब बांग्लादेश वायुसेना का एक प्रशिक्षण विमान ‘Chengdu F‑7 BGI’ उड़ान के दौरान नियंत्रण खो बैठा और उत्तरा क्षेत्र के प्रसिद्ध Milestone School and College के परिसर में आकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
97 views • 2025-07-21
...