चीनी मिसाइलों के खिलाफ अमेरिका उतारेगा F-35 लड़ाकू विमान
इंडो-पैसिफिक में चीन लगातार अपनी ताकत बढ़ा रहा है। थिंक टैंक रिपोर्ट्स में कहा गया है कि युद्ध की स्थिति में चीन, अमेरिका के 90 प्रतिशत फाइटर जेट्स को जमीन पर ही बेअसर कर सकता है। अमेरिकी सांसदों ने भी पिछले साल यूएस एयरफोर्स की इंडो-पैसिफिक में क्षमता को लेकर चेतावनी जारी की थी।
Img Banner
profile
Sanjay Purohit
Created AT: 08 फरवरी 2025
103
0
...

वॉशिंगटन, चीनी मिसाइलों का मुकाबला करने के लिए अमेरिका ने अपने एफ-35 लड़ाकू विमानों को उतारने का फैसला किया है। पश्चिमी प्रशांत क्षेत्र में अमेरिकी हवाई ठिकानों पर लगातार चीनी मिसाइलों की बारिश होनेका खतरा बना रहता है। जिसके जवाब में अमेरिकी वायुसेना ने हाल ही में एक टेस्ट किया है, जिसका मकसद F-35 लड़ाकू विमानों की मारक क्षमता को बढ़ाना था। अमेरिकी वायुसेना ने 59वें टेस्ट और मूल्यांकन स्क्वाड्रन ने नेवादा के नेलिस एयर फोर्स बेस पर ये टेस्ट किया है। इस दौरान F-35 लाइटनिंग II फाइटर जेट को मिसाइल हमलों के खिलाफ करारा जवाब देने का परीक्षण किया गया है।

चीनी मिसाइलों के खिलाफ एफ-35 लड़ाकू विमान

रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिकी वायुसेना ने अपने कुछ और लड़ाकू विमानों के साथ इसी तरह के टेस्ट किए हैं। लेकिन एफ-35 एक फिफ्थ जेनरेशन फाइटर जेट है और उसके साथ ऐसा परीक्षण करना, चीन के खिलाफ अमेरिका की आक्रामक तैयारियों को दिखाता है। अमूमन होता ये है कि फाइटर जेट में ईंधन भरने के दौरान या मिसाइलों को लैस करने के दौरान पायलट उसका इंजन बंद कर देते हैं। इस पूरी प्रक्रिया के दौरान करीब 3 घंटों का वक्त लगता है और इस दौरान फाइटर जेट असुरक्षित रहता है। लेकिन इंजन चालू रहने से पेलोड समय तीन घंटे से काफी कम हो जाएगा।

चीनी मिसाइलों से अमेरिका एयरबेस खतरे में!

अमेरिकी वायुसेना ने हमेशा से अमेरिका के सहयोगियों को आश्वासन दिया है कि युद्ध की स्थिति में उसके पास दुश्मनों को रोकने की क्षमता है। लेकिन चीन की आक्रामकता ने अमेरिका की स्थिति को खतरे में डाल दिया है। चीन ने पिछले 30 सालों में इंडो-पैसिफिक में अमेरिकी वायुसेना के लिए कई खतरे के द्वार खोल दिए हैं। अमेरिकी एयरबेस पर हमला करने के लिए अपनी शक्ति में इजाफा किया है। और मिसाइलों के ठिकाने बनाए हैं। जिनकी वजह से अमेरिकी एयरफोर्स के रास्ते में कई खतरे बने हैं। कई डिफेंस एक्सपर्ट्स ने चेतावनी दी है कि पीपुल्स लिबरेशन आर्मी के पास अब अमेरिकी सैन्य विमानों की एक बड़ी संख्या को बेअसर करने की मिसाइल क्षमता है।

ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम
...

International

See all →
Sanjay Purohit
विश्व बैंक से लोन के लिए भीख मांग रहा है पाकिस्तान
भारत की ओर से 7 मई को पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में की गई सख्त कार्रवाई के बाद पाकिस्तान बुरी तरह घबरा गया है। हालात इतने बिगड़ चुके हैं कि पाकिस्तान ने अब विश्व बैंक और अन्य अंतरराष्ट्रीय संस्थाओं से और अधिक कर्ज की गुहार लगाई है।
22 views • 2 hours ago
Sanjay Purohit
कार्डिनल रॉबर्ट फ्रांसिस प्रीवोस्ट नए पोप चुने गए 'लियो XIV': नए युग के मिशनरी नेता
सेंट पीटर स्क्वायर के ऊपर चिमनी से ट्रेडमार्क सफेद धुआं निकल रहा था जो दर्शाता था कि कार्डिनल्स के सम्मेलन ने पोप फ्रांसिस के उत्तराधिकारी का चयन कर लिया है, रोम में लोगों को यह जानने की उत्सुकता थी.
22 views • 2 hours ago
Sanjay Purohit
पाकिस्तान को सबक सिखाने के बाद अब भारत ने बांग्लादेश को भी दिया झटका
पाकिस्तान के साथ जारी तनाव के बीच भारत ने बांग्लादेश को 123 घुसपैठिये वापस भेज दिए हैं. इनमें ज्यादातर रोहिंग्या शरणार्थी हैं, जो सीमा पार कर भारत में घुस आए थे. भारत के इस कदम से बांग्लादेश में बैचेनी है.
104 views • 21 hours ago
Sanjay Purohit
भारत ने पाकिस्तान के साथ किया जैसे को तैसा, अब उन्हें रुक जाना चाहिए – डोनाल्ड ट्रंप
भारत के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद अमेरिका ने पूरी स्थिति पर नज़र बनाई हुई है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का इस मामले पर अब एक और बयान सामने आया है।
57 views • 22 hours ago
Sanjay Purohit
चाइना मेड HQ-9 के चक्कर में फेल हुआ पाकिस्तान का एयर डिफेंस
पाकिस्तान ने चीन से करोड़ों डॉलर खर्च कर HQ-9 एयर डिफेंस सिस्टम खरीदा था, लेकिन भारत के 'ऑपरेशन सिंदूर' में यह सिस्टम पूरी तरह विफल साबित हुआ। पाकिस्तान का दावा था कि यह सिस्टम भारतीय मिसाइलों को हवा में ही नष्ट कर सकता है, लेकिन भारतीय मिसाइलों के हमले के दौरान यह सिस्टम एक भी मिसाइल को इंटरसेप्ट नहीं कर सका।
88 views • 2025-05-08
Sanjay Purohit
भारत में अब अमेरिकी सामान पर कोई टैरिफ नहीं-राष्ट्रपति ट्रंप का चौंकाने वाला दावा
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में दावा किया कि भारत ने अमेरिकी उत्पादों पर लगाए गए सभी टैरिफ हटा दिए हैं और अब भारत में अमेरिकी सामानों पर कोई शुल्क नहीं है। यह बयान ऐसे समय में आया है जब दोनों देशों के बीच व्यापार समझौते को लेकर चर्चाएं चल रही हैं।
47 views • 2025-05-07
Sanjay Purohit
ऑपरेशन सिंदूर' के बाद चीन, कोरिया व मलेशिया ने पाकिस्तान के लिए उड़ानें रोकी
भारत के ऑपरेशन सिंदूर' के बाद चीन, कोरिया व मलेशिया ने पाकिस्तान के लिए जहां अपनी उड़ानें रोक दी हैं वहीं अमेरिका, कनाडा, ब्रिटेन, रूस व स्वीडन सहित कई देशों ने ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है। पाकिस्तान में अमेरिका के मिशन ने बुधवार को एक सुरक्षा अलर्ट जारी कर अमेरिकी नागरिकों को संघर्ष वाले क्षेत्र छोड़ने की सलाह दी है।
45 views • 2025-05-07
Sanjay Purohit
'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद अमेरिका का बड़ा बयान, कहा- 'भारत के खिलाफ किसी एक्शन की सोचे भी न पाकिस्तान
भारत द्वारा पाकिस्तान के आतंकी ढांचे को निशाना बनाकर 'ऑपरेशन सिंदूर' शुरू करने के कुछ घंटों बाद, अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने कहा कि वह भारत-पाकिस्तान की स्थिति पर करीबी नजर रख रहे हैं और उम्मीद है कि यह ‘जल्द खत्म होगा।'
72 views • 2025-05-07
Richa Gupta
ऑपरेशन सिंदूर से सहमा पाकिस्तान, जंग से पहले ही PAK ने घोषित किया ‘युद्धविराम’, रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ बोले- हम कुछ नहीं करेंगे
युद्ध शुरू होने से पहले भारत को परमाणु बम की गीदड़भभकी देने वाला पाकिस्तान एक एयर स्ट्राइक से ही घुटनों के बल आ गया है। भारतीय सेना की सैन्य कार्रवाई के बाद बैकफुट पर आ गया है।
75 views • 2025-05-07
Sanjay Purohit
भारतीय सेना के प्रहार से घबराए पाकिस्तानी, गूगल पर खंगाल रहे सिंदूर आखिर होता क्या है?
भारतीय सेना द्वारा ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में आतंकी ठिकानों पर किए गए सटीक हमलों ने न केवल आतंकवादी संगठनों को झकझोर दिया है, बल्कि पाकिस्तानी नागरिकों में भी खलबली मचा दी है। खबरों के मुताबिक, इन हमलों के बाद पाकिस्तान में लोग गूगल पर ‘सिंदूर’ शब्द का अर्थ खोजने में जुट गए है।
64 views • 2025-05-07
...