


बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार (Akshay Kumar) अपनी आगामी फिल्म 'सेल्फी' के प्रमोशन में काफी बिजी हैं। हाल ही में अक्षय कुमार और उनके को-स्टार इमरान हाशमी मुंबई में एक प्रमोशनल इवेंट में शामिल हुए थे। इस दौरान दोनों सितारों को देखने के लिए ढ़ेर सारे फैंस इवेंट में शामिल हुए थे। लेकिन, इस दौरान अक्षय कुमार के साथ कुछ ऐसा हुआ जिसे देख कर सभी फैंस अपना दिल हार बैठे।
बैरिकेड कूदकर Akshay Kumar से मिलने पहुंचा फैन
सोशल मीडिया पर एक तेजी से वायरल हो रहे वीडियो में अक्षय (Akshay Kumar) और इमरान अपनी फिल्म का प्रमोशन करते नजर आ रहे हैं। दोनों कलाकार फिल्म के गानों पर थिरकते भी नजर या रहे हैं। अक्षय कुमार ने उस समय काले रंग की टी-शर्ट, मैचिंग पैंट और जूते पहने हुए थे। जब अक्षय अपने फैंस से हाथ मिला रहे थे तो एक फैन बैरिकेड कूदकर उनके पास पहुंचा और उन्हें गले लगाने की कोशिश करने लगा। लेकिन, अक्षय के बॉडीगार्ड ने फौरन फैन को दूर कर धक्का मार दिया। इस सब के बाद अक्षय खुद अपने फैन को गले लगाने जाते हैं। सोशल मीडिया पर ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है और हर कोई इसके लिए अक्षय की जमकर तारीफ कर रहा है।
#AkshayKumar has a heart of Gold ❤
— TA 💫 (@Tirlovesha) February 19, 2023
He went to greet his fans when one fan was thrown out by security guards during #Selfiee promotions at Delhi. #Selfiee releasing on 24th Feb. pic.twitter.com/fwNvgxl3ZH
जानिए कब रिलीज होगी 'सेल्फी'
इससे पहले रविवार को अक्षय (Akshay Kumar) ने कुड़ी चमकीली यानी फिल्म का तीसरा गाना शेयर किया था। अक्षय ने गाने का पूरा वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया और कैप्शन में लिखा, "हीरे की चमक भी इस #कुड़ी चमकी के सामने फेल है। फुल सॉन्ग आउट नाऊ! #सेल्फी 24 फरवरी को सिनेमाघरों में।"आपको बता दें कि हनी सिंह द्वारा परफॉर्म और कंपोज किए गए इस वीडियो में अक्षय और डायना पेंटी एक साथ डांस कर रहे हैं। राज मेहता की सेल्फी में अक्षय कुमार, इमरान हाशमी, नुसरत भरूचा और डायना पेंटी प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगे
हवालात में कैद आदिल पर भड़का राखी सावंत का गुस्सा, बोलीं- मैं शांत नहीं बैठने वाली हूं