


मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में कुबेरेश्वर धाम (Kubereshwar Dham Sehore) के हालात बेकाबू हो गए हैं। उमड़ी भीड़ के आगे सरकार भी नतमस्तक हो गई है। खबरों के मुताबिक यहां श्रद्धालुओं के लिए छाया की कोई व्यवस्था नहीं की गई है। 10-10 घंटे धूप में खड़े रहने के बाद चक्कर आने से लोग बेहोश हो रहे हैं। लगभग 2000 रोगियों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिसमें प्रमुख स्वास्थ्य केंद्र भी शामिल है।
रुद्राक्ष लेने के लिए लगी 2 KM लंबी लाइन
सीहोर के कुबेरेश्वर धाम (Kubereshwar Dham Sehore) में आज से सात दिवसीय शिव महापुराण कथा व रुद्राक्ष महोत्सव शुरू हो गया है। कार्यक्रम शुरू होने से पहले ही राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) पंडित प्रदीप मिश्रा का आशीर्वाद लेने पहुंच गए। कुबेरेश्वर धाम में तीर्थयात्रियों की बढ़ती संख्या ने स्थिति को बेकाबू कर दिया है। रुद्राक्ष के लिए 2-2 किलोमीटर लंबी लाइन लगी हैं। इस लाइन में लगभग 2 लाख लोग हैं। इस भीड़ को थामने के लिए बांस और बल्लियों के बैरियर बनाए गए थे। परंतु ये बंदोबस्त भीड़ को रोकने में असफल हो गया है।
मोबाईल नेटवर्क हुआ फेल
मोबाईल नेटवर्क फेल होने से सबसे ज्यादा परेशानी कुबेरेश्वर धाम (Kubereshwar Dham Sehore) आने वाले श्रद्धालुओं को हो रही है। यहां श्रद्धालु अपनों से बिछड़ रहे हैं। बिछड़े लोगों की मदद के लिए पुलिस माइक्रोफोन सिस्टम के जरिए आवाज निकालकर लोगों को उनके अपनों से मिलवाने की कोशिश कर रही है।
एमपी में 17 फरवरी से दिग्विजय सिंह दिखाएंगे अपना दम, कांग्रेस ने लिया बड़ा फैसला