


मध्यप्रदेश के हवाई यात्रियों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। प्रदेश की राजधानी भोपाल राजा भोज एयरपोर्ट से नई फ्लाइट्स शुरू होगी। इसी कड़ी में भोपाल से गोवा और लखनऊ के लिए डायरेक्ट फ्लाइट्स फिर से शुरू होंगी। दरअसल अक्टूबर से शुरू हो रहा है विंटर सीजन में नई डेस्टिनेशन के लिए फ्लाइट्स की शुरुआत होगी। कोलकाता और नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए भी फ्लाइट शुरू करने की योजना है। ये फ्लाइट दिल्ली, मुंबई, पुणे, हैदराबाद और रायपुर के रूट के साथ यात्रियों को सुविधा मिलेगी।
यात्रियों को ज्यादा विकल्प देंगी
एयरपोर्ट डायरेक्टर रामजी अवस्थी ने बताया कि इंडिगो गोवा और लखनऊ के लिए सीधी फ्लाइट्स फिर शुरू करने वाली है। कोलकाता और जेवर (नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट) के लिए भी फ्लाइट्स शुरू करने की योजना है। ये फ्लाइट्स दिल्ली, मुंबई, पुणे, हैदराबाद और रायपुर के मौजूदा रूट्स के साथ यात्रियों को ज्यादा विकल्प देंगी।