आतिशी के निजी स्टाफ की सेवाएं खत्म, अफसर मूल कैडर में भेजे गए, रेखा गुप्ता सरकार ने किया बड़ा फेरबदल
दिल्ली में नई सरकार के गठन के साथ ही कई बड़े फैसले लिए गए हैं. दिल्ली सरकार ने अधिकारियों और कर्मचारियों को अपने मूल विभागों में रिपोर्ट करने को कहा गया है. पूर्व मुख्यमंत्री और मंत्रियों के व्यक्तिगत स्टाफ की भी सेवाएं खत्म कर दी गई हैं.


Ramakant Shukla
Created AT: 21 फरवरी 2025
267
0

दिल्ली में नई सरकार के गठन के साथ ही कई बड़े फैसले लिए गए हैं. दिल्ली सरकार ने अधिकारियों और कर्मचारियों को अपने मूल विभागों में रिपोर्ट करने को कहा गया है. पूर्व मुख्यमंत्री और मंत्रियों के व्यक्तिगत स्टाफ की भी सेवाएं खत्म कर दी गई हैं. दिल्ली की पूर्व सरकार ने जिन अधिकारियों और कर्मचारियों को दूसरी जगह नियुक्ति किया था. उन्हें तुरंत अपने मूल विभागों में रिपोर्ट करने को कहा गया है. कई अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रतिनियुक्ति पर दूसरे बोर्ड कॉर्पोरेशन में भेजा गया था.
बता दें कि लगभग हफ्ते भर पहले सभी विभागों से पूर्व सरकार की ओर से कॉन्ट्रैक्ट और व्यक्तिगत स्टाफ की जानकारी मांगी गई थी. उन्हें मूल विभाग में लौटने को कहा गया है
ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम