


छत्तीसगढ़ सरकार की प्रशासनिक प्राथमिकताओं और जनसेवा की गुणवत्ता को लेकर 12 अक्टूबर को एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की जा रही है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में यह कलेक्टर्स कॉन्फ्रेंस सुबह 10:30 बजे नवा रायपुर के मंत्रालय (महानदी भवन) में शुरू होगी। यह बैठक खास इसलिए भी है क्योंकि इसमें हाल ही में नियुक्त मुख्य सचिव विकासशील गुप्ता पहली बार भाग लेंगे।
इस कॉन्फ्रेंस में राज्य के सभी कलेक्टर, संभागायुक्त, और विभागीय सचिव शामिल होंगे। बैठक का मुख्य उद्देश्य जिलों में चल रही सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन, जनसेवा की गुणवत्ता और सुशासन की स्थिति का व्यापक विश्लेषण करना है। सरकार का लक्ष्य है कि योजनाएं प्रभावी ढंग से लागू हों और जनता को उनका लाभ समय पर और पारदर्शी तरीके से मिले।
कलेक्टर्स–एसपी बैठक में कानून व्यवस्था का होगा मूल्यांकन
कलेक्टर्स कॉन्फ्रेंस के अगले दिन यानी 13 अक्टूबर को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में कलेक्टर्स–एसपी संयुक्त बैठक होगी।
साथ ही, उसी दिन मुख्यमंत्री कलेक्टर्स और डीएफओ (वनमंडल अधिकारी) की बैठक भी करेंगे, जिसमें राज्य की वन नीति, पर्यावरण संरक्षण और आदिवासी समुदाय से जुड़ी योजनाओं की समीक्षा की जाएगी।