विदाई से पहले छत्तीसगढ़ में मानसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है। राज्यभर में कई स्थानों पर बारिश का सिलसिला देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दो दिनों तक प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में बारिश जारी रहेगी। इसके बाद 9 अक्टूबर से मौसम का मिजाज बदलने के आसार हैं।
यहां हुई बारिश
पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर और बस्तर संभाग के कई हिस्सों में और सरगुजा संभाग के कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई।
नारायणपुर और फरसगांव में सबसे ज्यादा 6 सेमी बारिश हुई।
हरदीबाजार में 5 सेमी,
मूंगेली, धनोरा, मना-रायपुर और देवभोग में 4 सेमी,
वहीं रायपुर शहर, अमलीपदर, नगरी और राजिम में 3 सेमी तक बारिश रिकॉर्ड की गई।
तापमान का हाल
दुर्ग में अधिकतम तापमान 31.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
जबकि राजनांदगांव में न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।