


राजधानी दिल्ली के 6 स्कूलों को एक बार फिर बम से उड़ाने की धमकी मिली है। जैसे ही स्कूल प्रशासन को ईमेल के ज़रिए धमकी भरे संदेश प्राप्त हुए, तत्काल प्रभाव से पुलिस को सूचित किया गया। धमकी के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं और संबंधित स्कूलों को खाली कराकर बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। बता दें कि बीते दिन भी दिल्ली के करीब 50 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी, जिसके बाद टीमें एक्टिव हो गई थीं।
कौन-कौन से स्कूल निशाने पर?
पुलिस सूत्रों के अनुसार, ये धमकी साउथ वेस्ट और ईस्ट दिल्ली के प्रमुख निजी स्कूलों को भेजी गई है। फिलहाल इन स्कूलों के नाम सार्वजनिक नहीं किए गए हैं, लेकिन सुरक्षा की दृष्टि से सभी स्कूलों को बंद कर दिया गया है।
सुरक्षा बल मौके पर तैनात
दिल्ली पुलिस, बम स्क्वाड और फायर ब्रिगेड की टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई है। स्कूल परिसर की बारीकी से तलाशी (search operation) ली जा रही है। अब तक किसी भी संदिग्ध वस्तु की पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन प्रशासन कोई चूक नहीं करना चाहता। दिल्ली पुलिस ने कहा कि, सभी स्कूलों को सुरक्षित खाली कराया गया है। हमें प्राप्त ईमेल की जांच की जा रही है। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है।
पहले भी मिल चुकी हैं धमकियाँ
गौरतलब है कि 2024 और 2025 में भी दिल्ली-एनसीआर के कई स्कूलों को इसी तरह की बम धमकियाँ मिल चुकी हैं, जिनमें से अधिकांश फर्जी निकलीं। लेकिन हर बार सुरक्षा एजेंसियों ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए बच्चों और स्टाफ की सुरक्षा सुनिश्चित की।
अभिभावकों से अपील
प्रशासन की ओर से अभिभावकों से शांति और संयम बनाए रखने की अपील की गई है। अफवाहों से बचने और केवल आधिकारिक जानकारी पर भरोसा करने को कहा गया है।
20 अगस्त को मिली थी 50 स्कूलों को धमकी
पिछले कुछ दिनों में दिल्ली के स्कूल-कॉलेजों में धमकी भरे मेल आने के बहुत से मामले देखने को मिले हैं। 20 अगस्त 2025 को भी दिल्ली के एक-दो नहीं बल्कि पूरे 50 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक, धमकी सुबह 7:40 और फिर 7:42 बजे दो स्कूलों को भेजी गई। इसके बाद पुलिस टीम और एजेंसियों ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया। एसकेवी मालवीय नगर, आंध्रा स्कूल और प्रसाद नगर को भी धमकी दी गई थी।