


लक्सर क्षेत्र में भ्रष्टाचार और सरकारी दफ्तरों की कुर्सियों पर काबिज वेतन भोगी अफसरों की चर्चित अनोखी करतूतों और धरातल पर विकास कार्यों की आड़ में अजीबो-गरीब नायाब नमूनों का गढ़ बन गया है। लादपुर कलाँ ग्राम पंचायत क्षेत्र स्थित आधे-अधूरे पुल के रूप में साफ़ देखा जा सकता है।
क्षतिग्रस्त पुल का होगा सुधार
वर्ष 2023 के जुलाई महीने में आई आपदा रूपी बाढ़ के कारण कुछ ही वर्षों पूर्व निर्मित पुल पर दक्षिणी दिशा में एप्रोच रोड का बड़ा हिस्सा धराशाई हो चुका था। स्थानीय ग्रामीणों के माध्यम से क्षेत्रीय विधायक मोहम्मद शहजाद द्वारा जिसका संज्ञान लेकर विधानसभा में इसके शीघ्र सुधार की मांग उठाई गई थी।
संयुक्त निरीक्षण दल का निरीक्षण
शासन स्तर पर सिंचाई और लोक निर्माण विभाग के संयुक्त अफसरों का विशेष दल गठित कर स्थलीय निरीक्षण का निर्देश जारी कर दिया गया था। जिसका अनुपालन सुनिश्चित कर घटनास्थल पर उच्च स्तरीय निरीक्षण किया गया। इस दौरान क्षेत्रीय विधायक सहित संयुक्त निरीक्षण दल में शामिल अफ़सर और स्थानीय ग्राम प्रधान के अलावा अन्य ग्रामीणों का हुजूम भी मौके पर पहुंचा।
क्षतिग्रस्त पुल की सुरक्षा में सुधार
संयुक्त निरीक्षण दल में शामिल अफसर के मुताबिक सोलानी नदी प्रतिवर्ष वर्षा ऋतु के दौरान अपना धारा प्रवाह की दिशा बदलती रहती है। विधायक द्वारा विधानसभा में उठाए गए संबंधित प्रकरण पर शासन द्वारा संज्ञान लिए जाने के पश्चात जारी आदेश के क्रम में लोक निर्माण और सिंचाई विभाग का संयुक्त दल गठित कर विधायक के मार्गदर्शन में क्षतिग्रस्त विकास कार्य के सुधार का निर्देश प्राप्त हुआ था। जहाँ मौके पर स्थलीय निरीक्षण करते हुए क्षतिग्रस्त पुल की आवश्यक सुरक्षा में सिंचाई विभाग द्वारा रूपरेखा तैयार की जा रही है, जबकि लोक निर्माण विभाग द्वारा बकाया निर्माण कार्य सुनिश्चित किया जाएगा।