


पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और विधायक देवेंद्र यादव के यहां सीबीआई की छापे के बाद पूरे प्रदेश में कांग्रेस के कार्यकर्ता इसका विरोध कर रहे हैं। भूपेश बघेल ने कार्रवाई के बाद बताया कि पूरे छत्तीसगढ़ में कुल 50 से अधिक जगहों पर यह कार्रवाई हुई. कांग्रेस ने इस एक्शन को मोदी सरकार के इशारे पर की गई कार्रवाई बताया है.
बिलासपुर में प्रदर्शन
बिलासपुर में भी सीबीआई छापा के विरोध में कांग्रेसियों ने विरोध प्रदर्शन किया। और भाजपा सरकार पर आरोप लगाया कि बीजेपी की डबल इंजन की सरकार विरोधी पार्टियों को कुचलने का प्रयास कर रही है।
सरगुजा में भी प्रदर्शन
सरगुजा में भी सीबीआई छापा के विरोध में कांग्रेसियों ने विरोध प्रदर्शन किया। कांग्रेस के जिला अध्यक्ष ने बताया कि जब जब आलाकमान द्वारा भूपेश बघेल को जिम्मेदारी दी जाती है, तभी ईडी और सीबीआई के छापे पड़ते हैं।
बीजापुर में भी सीबीआई छापा के विरोध में कांग्रेसियों ने विरोध प्रदर्शन किया। इस विरोध प्रदर्शन की अगुवाई बीजापुर में विधायक विक्रम शाह मंडावी ने किया. विक्रम शाह मंडावी ने कहा कि पहले पूर्व मंत्री कवासी लखमा को झूठे आरोप में जेल भेजा गया. उसके बाद पूर्व सीएम भूपेश बघेल के यहां ईडी और सीबीआई का छापा पड़ा।