


एमपी में आज मोहन कैबिनेट की बैठक होगी। सीएम डॉ मोहन यादव की अध्यक्षता में मंत्रालय में सुबह 11:30 मीटिंग शुरू होगी। जिसमें शहरों के पुर्नघनत्व योजना को लागू करने का मुद्दा और स्वास्थ्य विभाग के दो विषय समेत 13 बिंदुओं पर चर्चा होगी। आज होने वाली कैबिनेट मीटिंग में कई महत्वपूर्ण फैसलों पर मुहर लग सकती है।
मुख्यमंत्री निवास में आज भाईदूज का कार्यक्रम होगा। जिसमें प्रदेश की लाडली बहनें शामिल होंगे। सीएम डॉ मोहन यादव लाडली बहनों का पुष्पवर्षा कर स्वागत करेंगे। भाईदूज के बाद से लाडली बहनों को 1250 की जगह 1500 रुपये मिलेंगे। दीपावली, रक्षाबंधन, गोवर्धन पूजा के बाद भाईदूज पर्व शासन के स्तर पर मनाया जाएगा। मुख्यमंत्री निवास में दोपहर 12 बजे कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
लाडली बहनों को अब हर महीने 1250 की जगह 1500 रुपए मिलेंगे। अब तक लाडली बहना योजना के तहत 44,917.92 करोड़ रुपये की राशि बहनों के खातों में पहुंचाई गई है। प्रदेश की एक करोड़ 27 लाख लाडली बहनों को राशि मिल रही है। आज गुरुवार को होने वाले कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कृष्णा गौर और विधायक एवं प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खण्डेलवाल मौजूद रहेंगे।