


भोपाल के करीब 60 इलाकों में 45 मिनट से 6 घंटे तक बिजली कटौती होगी। यहां बिजली कंपनी मेंटेनेंस करेगी। सुबह 7 से 7.45 बजे तक 11 नंबर, ई-6 और ई-7, अरेरा कॉलोनी, जनता कॉलोनी, पीसी नगर, इंद्रा नगर, आशा निकेतन एवं आसपास के इलाके, सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक हरि गंगा नगर, रॉयल विला, इंडस फेस-1, 2, 3, 4 और 5, नटराज कॉलोनी, लिली विला, ट्रांसपोर्ट नगर, राधापुरम, कृष्णापुरम, शिवालय परिसर, सिवाय 7, अनुजा विलेज, ऑप्टल कुंज, सेज माइल स्टोन, पुलिस हाउसिंग कॉलोनी एवं आसपास, सुबह 10 से 11 बजे तक टीटी नगर, न्यू मार्केट, 45 बंगलो एवं आसपास बिजली सप्लाई प्रभावित रहेगी।
इन इलाकों में रहेगी बंद
वहीं सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक गर्वमेंट हाउसिंग फेस-1, संजीव नगर, पलाश होटल के पास, नयापुरा, नेवरी एवं आसपास के इलाके, सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक सिंगापुर कॉलोनी, पुलिस वायरलैस, पुलिस हाउसिंग, पर्यटन भवन, आकृति गार्डन, करुणाधाम, गौतमी कॉलोनी एवं आसपास के इलाके, सुबह 10 से शाम 4 बजे तक आशाराम चौराहा, गांधीनगर मार्केट, अर्जुन वार्ड, प्रताप वार्ड, धाकड़ चौराहा, मिनाल, चाणक्यपुरी, श्रवण कांत कॉलोनी, नरेला शंकरी एवं आसपास के क्षेत्र, दोपहर 12 से 1 बजे तक दानिश कुंज-2, 3, 4 और 5, विराशा हाइट्स, सिद्धी-समृद्धि हाइट्स एवं आसपास के इलाके में बिजली गुल रहेगी।