


गुड़ी पड़वा और ईद के मौके पर मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए हैं। शहर भर में 1500 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे और सीसीटीवी और ड्रोन के जरिए हर गतिविधि पर नजर रखी जाएगी। इसके अलावा किसी भी तरह की अप्रिय घटना से बचने के लिए हर थाने में मोबाइल टीमें गश्त पर रहेंगी। संवेदनशील इलाकों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। इन त्योहारों के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने और सुरक्षा को बेहतरीन बनाने के लिए पुलिस प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है।
पुलिस की रहेगी पैनी नजर
दरअसल, हिंदू धर्म में गुड़ी पड़वा के त्योहार का विशेष महत्व है। गुड़ी पड़वा का त्योहार हर साल चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि को मनाया जाता है। इस साल पड़वा का त्योहार 30 मार्च को मनाया जाएगा। इसी दिन से चैत्र नवरात्रि भी शुरू हो रही है। वहीं मुस्लिम समुदाय का खास त्योहार ईद भी 31 मार्च या 1 अप्रैल को मनाया जाएगा। ऐसे में भोपाल में सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए हैं। त्योहार के दिन 1500 जवान शहर की सुरक्षा की कमान संभालेंगे। सीसीटीवी और ड्रोन से हर गतिविधि पर नजर रखी जाएगी। हर थाने में मोबाइल टीमें गश्त पर रहेंगी. संवेदनशील इलाकों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी।
नवरात्रि में मीट बैन की मांग!
दूसरी ओर दिल्ली के बाद अब मध्य प्रदेश में भी नवरात्रि के दौरान मीट की दुकानें बंद करने की मांग को लेकर आवाज उठने लगी है। हिंदू संगठनों की यह मांग जोर पकड़ रही है। हिंदू संगठनों का कहना है कि नवरात्रि के दौरान मीट की दुकानें बंद होनी चाहिए और अष्टमी-नवमी पर शराब की दुकानें भी बंद होनी चाहिए। इस मांग को लेकर वे मंत्री को ज्ञापन देंगे।