17 साल का सूखा खत्म, RCB बनी IPL चैंपियन, पंजाब किंग्स को 6 रन से हराया
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) को 6 रनों से हराकर इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 की ट्रॉफी जीत ली है।
Img Banner
profile
Richa Gupta
Created AT: 04 जून 2025
463
0
...

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) को 6 रनों से हराकर इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 की ट्रॉफी जीत ली है। इस जीत के साथ आरसीबी ने 17 साल के सूखे को समाप्त किया है। अहमदाबाद में खेले गए फाइनल मुकाबले में आरसीबी ने पहले बैटिंग करते हुए 190 रन बनाए, जिसके जवाब में पंजाब किंग्स की टीम 184 रन ही बना सकी।



पंजाब किंग्स 6 रन रह गई पीछे


191 रनों के लक्ष्य की पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स को दो अनकैप्ड ओपनर प्रियांश आर्या और प्रभसिमरन सिंह ने तेज शुरुआत दिलाई। लेकिन प्रियांश 24 रन बनाकर आउट हो गए। फिर जोश इंग्लिश ने प्रभसिमरन के साथ पारी को आगे बढ़ाया। एक समय पंजाब का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 72 रन था। उसके बाद 26 रन और बनते-बनते तीन विकेट गिर गए। कप्तान श्रेयस अय्यर सिर्फ एक रन बना सके। जबकि नेहल वढ़ेरा ने 15 और मार्कस स्टायनिश ने 6 रन का योगदान दिया। हालांकि दूसरे छोर पर शशांक सिंह मोर्चा संभाले रहे और टीम को लक्ष्य की ओर बढ़ाते रहे। आखिरी ओवर में टीम को जीत के लिए 29 रन की जरूरत थी और शशांक तमाम कोशिशों के बाद भी मात्र 22 रन ही बना सके। इस तरह पंजाब लक्ष्य से 6 रन पीछे रह गई।


क्रुणाल पांड्या ने की शानदार गेंदबाजी


आरसीबी की ओर से क्रुणाल पांड्या ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में मात्र 17 रन खर्च कर दो अहम विकेट चटकाए। वहीं, भुवनेश्वर कुमार ने भी दो विकेट अपने नाम किए। जबकि यश दयाल, जोश हैजलवुड और रोमारियो शेपर्ड को एक-एक सफलता मिली।


बेंगलुरु की शुरुआत रही तेज


इससे पहले, टॉस हारकर बल्लेबाजी करते हुए बेंगलुरु की शुरुआत तेज रही लेकिन फिल सॉल्ट जल्दी आउट हो गए। सॉल्ट ने 9 गेंदो में 16 रन बनाए। फिर विराट कोहली ने मयंक अग्रवाल के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 38 रन जोड़े। मयंक ने 24 रन बनाए। इसी प्रकार छोटी-छोटी साझेदारी बनती रही और टीम आगे बढ़ती गई। कप्तान रजत पाटीदार ने 26, कोहली ने 43, लियाम लिविंगस्टन ने 25. रोमारियो शेपर्ड ने 17 और जितेश शर्मा ने 24 रन का योगदान किया। पंजाब किंग्स की ओर से अर्शदीप सिंह और काइल जेमिंसन ने तीन-तीन विकेट चटकाए, जबकि अजमतुल्लाह उमरजाई, विजय कुमार और यजुवेंद्र चहल को एक-एक सफलता मिली।

ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम
...

Sports

See all →
Durgesh Vishwakarma
जून में होगा भारत-पाक का महामुकाबला, ICC T20 Women World Cup 2026 का शेड्यूल हुआ जारी
इस टूर्नामेंट में एक बार फिर भारत और पाकिस्तान के बीच भिड़ंत होगी। दोनों ही टीमों को एक ग्रुप में रखा गया है।
7 views • 11 minutes ago
Durgesh Vishwakarma
भारत-इंग्लैंड की टेस्ट सीरीज का पहला मैच कल, यहां देखे फ्री में यह मुकाबला
IND vs ENG: 20 जून 2025 से भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला हेडिंग्ले में खेला जाएगा।
8 views • 24 minutes ago
Durgesh Vishwakarma
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शुभमन गिल चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे - ऋषभ पंत
भारतीय टीम के उपकप्तान ऋषभ पंत ने यह नहीं बताया कि, स्टार ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के साथ दूसरा ओपनर कौन होगा।
8 views • 48 minutes ago
Durgesh Vishwakarma
दो जुड़वों बेटों के पिता बने क्रिकेटर नीतीश राणा
नीतीश राणा और उनकी पत्नी साची मारवाह के घर खुशियों की दस्तक हुई है। कपल के घर दो जुड़वां बेटों का जन्म हुआ है। इस खास पल की जानकारी खुद नीतीश राणा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के ज़रिए फैंस के साथ साझा की
45 views • 2025-06-17
Durgesh Vishwakarma
शुभमन गिल को अभी अंदाज़ा नहीं है कि भारत की टेस्ट कप्तानी कितनी बड़ी ज़िम्मेदारी है - दिनेश कार्तिक
भारत के पूर्व क्रिकेटर दिनेश कार्तिक ने कहा कि, कई बड़ी टीमें इंग्लैंड में संघर्ष कर चुकी हैं और शुभमन गिल को मुश्किल हालात का सामना करना पड़ेगा।
31 views • 2025-06-17
Durgesh Vishwakarma
5 गेंद 5 विकेट... IPL 2025 में 'चालान' काटने वाले दिग्वेश राठी ने किया करिश्मा !
IPL 2025 में अपनी गेंदबाजी के साथ-साथ नोटबुक वाले सेलिब्रेशन से लोकप्रिय हुए स्पिन गेंदबाज दिग्वेश राठी एक बार फिर सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं।
65 views • 2025-06-17
Durgesh Vishwakarma
इंग्लैंड से भारत टेस्ट सीरीज 2-3 के अंतर से हारेगी - डेल स्टेन
डेल स्टेन ने कहा कि, इंग्लैंड-भारत के सभी मैच करीबी होंगे। लेकिन सभी का नतीजा निकलेगा। मुझे लगता है कि यह इंग्लैंड के पक्ष में 3-2 होगा।
36 views • 2025-06-16
Durgesh Vishwakarma
WTC Final 2025: एडेन मारक्रम ने ठोका शतक, क्या आज साउथ अफ्रीका रचेगा इतिहास ?
दक्षिण अफ्रीका के ओपनर बल्लेबाज मारक्रम ने अपनी पारी की शुरुआत धीमी लेकिन मजबूद अंदाज में की थी। उन्होंने 156 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 102 रन बनाए हैं, जिसमें 11 चौके शामिल हैं।
50 views • 2025-06-14
Durgesh Vishwakarma
सोबो मुंबई फाल्कन्स को मुंबई साउथ सेंट्रल मराठा रॉयल्स ने 5 विकेट से धूल चटाई
सोबो मुंबई के 157 रनों के जवाब में मुंबई साउथ सेंट्रल मराठा रॉयल्स ने 5 विकेट खोकर 158 रनों का लक्ष्य 19.2 ओवर में हासिल कर लिया।
66 views • 2025-06-13
Richa Gupta
महिला टेनिस खिलाड़ियों को प्रजनन प्रक्रिया के दौरान मिलेगा संरक्षित रैंकिंग का लाभ- डब्ल्यूटीए
महिला टेनिस की शासी संस्था डब्ल्यूटीए (डब्ल्यूटीए) ने बुधवार को घोषणा की कि जो महिला खिलाड़ी प्रजनन संरक्षण प्रक्रिया (फर्टिलिटी प्रोटेक्शन प्रोसीजर) से गुजरना चाहती हैं, उन्हें खेल से समय लेने की अनुमति दी जाएगी और वे वापसी पर संरक्षित रैंकिंग के साथ प्रतिस्पर्धा में लौट सकेंगी।
53 views • 2025-06-12
...