


ऋषभ पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के दौरान महेंद्र सिंह धोनी के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। महेंद्र सिंह धोनी ने इंग्लैंड में एक टेस्ट सीरीज में 2014 में 349 रन बनाए थे। ऋषभ पंत ने सिर्फ तीन ही टेस्ट में महेंद्र सिंह धोनी को पछाड़ दिया है।
महेंद्र सिंह धोनी ने 2014 में इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज में 349 रन बनाए थे. ऋषभ पंत ने तीसरे टेस्ट मैच में ही धोनी के इस रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। यही नहीं SENA (साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया) देशों में उन्होंने 350 से ज्यादा रन दूसरी बार बनाए है। इससे पहले उन्होंने 2018 में ऑस्ट्रेलिया में 350 रन जड़े थे।
भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए पहले टेस्ट मैच की दोनों पारी में ऋषभ पंत ने शतक बनाया था। उन्होंने पहली पारी में 134 रन बनाए थे जबकि दूसरी पारी में धाकड़ खिलाड़ी ने 118 रन का योगदान दिया था।
दूसरे टेस्ट मैच की बात की जाए तो उन्होंने पहली पारी में 25 रन बनाए थे जबकि दूसरी पारी में 65 रन का योगदान दिया था जिसकी वजह से टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ जीत दर्ज की थी. तीसरे टेस्ट मैच के दौरान पंत ने धोनी को पीछे छोड़ दिया है। इससे पहले ऋषभ पंत ने 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ एक ही टेस्ट सीरीज में 349 रन बनाए थे।