


गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर मुंबई में हर वर्ष की तरह इस बार भी लालबाग के राजा के दर्शन के लिए भीड़ उमड़ी। इसी मौके पर पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर अपने पूरे परिवार के साथ श्रद्धा भाव से गणपति बप्पा के दर्शन करने पहुंचे।
सारा तेंदुलकर की सादगी ने जीता लोगों का दिल
जहां एक ओर सारा तेंदुलकर अपने ग्लैमरस लुक के लिए जानी जाती हैं, वहीं इस बार उन्होंने एक सादा सूट पहनकर सबका ध्यान खींचा। उन्होंने अपनी मां अंजलि तेंदुलकर के साथ बेहद विनम्र अंदाज़ में पूजा की। सोशल मीडिया पर सारा का मां के पीछे चलकर उनका दुपट्टा संभालना लोगों को बेहद पसंद आया।
मां-बेटी की बॉन्डिंग देख हुए फैंस भावुक
पूजा के दौरान सारा लगातार अपनी मां के पीछे-पीछे चलती रहीं और उनका दुपट्टा संभालती दिखीं। यह छोटी सी पर दिल छू जाने वाली हरकत सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। फैंस ने कमेंट्स में लिखा – “अगर संस्कार हों तो ऐसे हों।”
देसी लुक में नजर आईं अंजलि तेंदुलकर
सचिन की पत्नी अंजलि तेंदुलकर हरे रंग के सूट में नजर आईं और बेहद खूबसूरत दिखीं। उनका देसी अंदाज़ फैंस को खूब पसंद आया। उनकी उम्र और फिटनेस देख सोशल मीडिया पर कई लोग तारीफ करते नहीं थक रहे।
अर्जुन तेंदुलकर की सगाई के बाद पहली सार्वजनिक उपस्थिति
सचिन के बेटे अर्जुन तेंदुलकर, जो हाल ही में सानिया चंडोक से सगाई कर चुके हैं, भी इस मौके पर परिवार के साथ नजर आए। पारंपरिक कुर्ते में अर्जुन बेहद सिंपल और एलिगेंट लुक में दिखाई दिए।
आज जहां स्टार किड्स अक्सर अपनी चमक-धमक के लिए सुर्खियों में रहते हैं, वहीं सारा तेंदुलकर ने सादगी और संस्कारों से मिसाल पेश की है। तेंदुलकर परिवार की यह उपस्थिति और भक्ति भाव, आधुनिकता और संस्कृति के संतुलन का आदर्श उदाहरण है।