


भारत के अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) से संन्यास का ऐलान कर दिया है। उन्होंने बुधवार को एक ट्वीट के जरिए ये घोषणा की, जिसमें उन्होंने IPL को अलविदा कहते हुए अन्य घरेलू व विदेशी लीग्स में खेलने की बात कही। अश्विन ने लिखा - हर अंत एक नई शुरुआत लेकर आता है... मेरा समय बतौर आईपीएल क्रिकेटर आज समाप्त हो रहा है, लेकिन दुनिया भर की लीगों में खेलने का सफर आज से शुरू हो रहा है। अश्विन का यह फैसला ऐसे समय आया है जब चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के साथ उनके रिश्ते में खटास की खबरें सामने आ रही थीं। बताया जा रहा था कि CSK फ्रेंचाइजी उन्हें रिलीज कर सकती है और इसी बात पर उन्होंने सीधा स्पष्टिकरण भी मांगा था। CSK के साथ अश्विन का पुराना नाता रहा है। वह इसी टीम से IPL में आए और इसी टीम के साथ करियर का अंत किया।
IPL करियर में 220 मैच, 187 विकेट — एक युग का अंत
अश्विन का IPL करियर बेहद समृद्ध रहा है:
- मैच: 220
- विकेट: 187
- इकोनॉमी: 7.20
- सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन: 4/34
- बैटिंग: 833 रन, 1 अर्धशतक, स्ट्राइक रेट 118.16
उन्होंने CSK, राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स, पंजाब किंग्स (जहां वह कप्तान भी रहे), दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स की टीमों में खेला। पिछले सीजन में CSK द्वारा 9.75 करोड़ में खरीदे गए अश्विन सिर्फ 9 मैचों में 7 विकेट ही ले पाए। CSK की टीम 2025 में सिर्फ 4 जीत के साथ लीग तालिका में 10वें स्थान पर रही थी।
डेवाल्ड ब्रेविस विवाद के बाद बढ़ी दूरी?
अश्विन के एक बयान ने भी विवाद खड़ा कर दिया था, जब उन्होंने ब्रेविस को लेकर एक टिप्पणी की थी। बाद में उन्हें सफाई देनी पड़ी थी, जिससे माना जा रहा है कि फ्रेंचाइजी से मतभेद और गहरे हो गए थे।
दिसंबर 2024 में इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया था संन्यास
यह पहली बार नहीं है जब अश्विन ने अचानक संन्यास की घोषणा की हो। उन्होंने पिछले साल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तीसरे टेस्ट के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट से भी संन्यास ले लिया था।
क्या अब विदेशी लीग्स में दिखेंगे अश्विन?
अश्विन ने अपने ट्वीट में साफ किया है कि वह अब भी खेलेंगे — लेकिन IPL के बाहर। इसका मतलब है कि वह तमिलनाडु प्रीमियर लीग (TNPL) या अन्य इंटरनेशनल फ्रेंचाइज़ लीग्स (जैसे BBL, CPL, ILT20) में खेल सकते हैं।