MP News: मध्यप्रदेश में सामने आई मास सुसाइड की सनसनीखेज वारदात, एक ही परिवार के 4 लोगों ने की आत्महत्या
राजधानी भोपाल में एक ही परिवार के चार लोगों का आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। भोपाल शहर के रातीबड़ थाना इलाके में एक परिवार द्वारा सामूहिक खुदकुशी से शहर में सनसनीखेज मामला सामने आया है।


TISHA GUPTA
Created AT: 13 जुलाई 2023
7310
0

राजधानी भोपाल में एक ही परिवार के चार लोगों का आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। भोपाल शहर के रातीबड़ थाना इलाके में एक परिवार द्वारा सामूहिक खुदकुशी से शहर में सनसनीखेज मामला सामने आया है। मरने वालों में पति-पत्नी के अलावा दो बच्चे भी शामिल हैं। घर के एक कमरे में दंपती के शव फंदे पर लटके मिले। वहीं बच्चों को जहर देने की आशंका जताई जा रही है।
कर्ज से परेशान होकर दंपति ने लगाई फांसी
पुलिस को मौके से सुसाइड नोट मिला है, जिसमें कर्ज से परेशान होने का जिक्र किया गया है। फांसी लगाने से पहले दंपती ने सुसाइड नोट को रिश्तेदारों के मोबाइल पर वाट्सएप, टेलीग्राम एप के जरिए भेजा था। सुसाइड नोट में दंपति ने कर्ज की वजह से जान देने की बात लिखी। फिलहाल पुलिस ने चारों शव कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है।शवों के पास से मिला सुसाइड नोट
सुसाइड नोट में परिवार के मुखिया ने चारों शवों के सामूहिक दाह संस्कार की इच्छा व्यक्त की है। यह भी लिखा है की हमारे शवों का पोस्टमॉर्टम न करवाया जाये ताकि हम साथ रह सकें। पुलिस को शवों के पास 4 पन्नों का सुसाइड नोट मिला है। परिवार के मुखिया ने सुसाइड नोट में मां-बाप, सास-ससुर, तीनो बहनों, भाई और सालियों से माफी मांगी है। लिखा है की हमारा साथ बस यही तक था।Read More: पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का मोबाइल हुआ हैक, कांग्रेस के नेताओं से मांगे 10–10 लाख रुपए
ये भी पढ़ें
महाराष्ट्र में बढ़ाई गई पीएम आवास योजना की आय सीमा, जानिए कितनी सैलरी वाले लोग होंगे इसके लिए पात्र