भोपाल में गणेश उत्सव की तैयारियां पूरी, पंडालों में कैमरे और घाटों पर गोताखोर रहेंगे तैनात
भोपाल में आगामी गणेश उत्सव और दुर्गा उत्सव को लेकर नगर निगम ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। माता मंदिर स्थित निगम कार्यालय में आयोजित बैठक में नगर निगम आयुक्त ने अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन केवल निर्धारित कुंडों और घाटों पर ही कराया जाएगा।
Img Banner
profile
Ramakant Shukla
Created AT: 7 hours ago
68
0
...




भोपाल में आगामी गणेश उत्सव और दुर्गा उत्सव को लेकर नगर निगम ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। माता मंदिर स्थित निगम कार्यालय में आयोजित बैठक में नगर निगम आयुक्त ने अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन केवल निर्धारित कुंडों और घाटों पर ही कराया जाएगा।




आयुक्त ने कहा कि डोल ग्यारस से अनंत चतुर्दशी तक गणेश प्रतिमाओं का संग्रहण वार्ड और जोन स्तर पर किया जाएगा। इसके लिए बनाए गए संग्रहण स्थलों, विसर्जन कुंडों और घाटों पर विशेष व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएंगी। पूजन सामग्री को अलग से एकत्र कर निष्पादन स्थल तक पहुंचाने की जिम्मेदारी जोनल अधिकारियों को सौंपी गई है।


साफ-सफाई और मरम्मत पर विशेष जोर


विसर्जन स्थलों और चल समारोह मार्गों पर साफ-सफाई, स्ट्रीट लाइट, पेयजल व्यवस्था और सड़क मरम्मत जैसे कार्यों को समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। श्रद्धालुओं की सुरक्षा हेतु गोताखोर, क्रेन, फायर ब्रिगेड और अन्य संसाधनों की तैनाती सुनिश्चित की जाएगी।


प्रमुख घाटों पर विशेष इंतजाम


प्रेमपुरा, शाहपुरा, बैरागढ़, रानी कमलापति और हथाईखेड़ा डैम जैसे प्रमुख घाटों पर विशेष व्यवस्थाओं के निर्देश दिए गए हैं। भीड़ नियंत्रण और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सभी तैयारियां समय से पहले पूरी की जाएंगी। अधिकारियों को 8-8 घंटे की शिफ्ट में ड्यूटी लगाने को कहा गया है।


जुलूस मार्ग और पंडालों की निगरानी


बैठक में जुलूस मार्ग, प्रतिमा स्थलों, पंडालों और विसर्जन घाटों पर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की गई। सीसीटीवी कैमरे, बिजली आपूर्ति और सुरक्षा प्रबंधों को लेकर संबंधित थाना प्रभारियों से रिपोर्ट लेकर उन्हें पुख्ता इंतजाम करने को कहा गया।



ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम
...

Madhya Pradesh

See all →
Ramakant Shukla
प्रदेश के साथ देश की विद्युत आवश्यकताओं की पूर्ति कर रहा है मध्यप्रदेश - मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि वर्तमान युग में विद्युत (ऊर्जा) का महत्व वायु और जल के समान है। गर्व का विषय है कि हम उद्योगों और किसानों सहित सभी प्रदेशवासियों की बिजली की मांग के साथ देश की बिजली की जरूरत को भी पूरा कर रहे हैं। देश की राजधानी दिल्ली की मेट्रो ट्रेन मध्यप्रदेश की बिजली से चल रही है। अब इस तरह की योजना बनाई जा रही है कि वर्ष 2047 तक बिजली की कोई कमी नहीं होगी, प्रदेश ऊर्जा क्षेत्र में सरप्लस रहेगा।
13 views • 1 hour ago
Ramakant Shukla
उज्जैन से इंदौर और पीथमपुर तक दौड़ेगी मेट्रो, कैबिनेट बैठक में DPR को मिली मंजूरी
भोपाल और इंदौर के बाद अब उज्जैन में भी मेट्रो रेल सेवा की शुरुआत की जाएगी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में मंगलवार को मंत्रालय में आयोजित कैबिनेट बैठक में उज्जैन-इंदौर-पीथमपुर मेट्रो कॉरिडोर के लिए डीपीआर (डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट) तैयार करने हेतु परामर्श शुल्क की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई।
14 views • 1 hour ago
Ramakant Shukla
गणेश चतुर्थी और नवरात्रि के आयोजन में स्वदेशी सामान को किया जाए प्रोत्साहित - मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि गणेश चतुर्थी पर्व पर संपूर्ण प्रदेश में अवकाश रहेगा। उन्होंने राज्य शासन द्वारा निर्धारित अवकाश व्यवस्था की समीक्षा के लिए समिति गठित करने के निर्देश भी दिए। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बताया नगरीय निकायों के आगामी आम निर्वाचन, 2027 में अध्यक्ष पद का निर्वाचन प्रत्यक्ष प्रणाली से सीधे मतदाताओं के द्वारा कराया जाएगा। मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव मंगलवार को मंत्रि-परिषद के पहले मंत्रीगण को संबोधित कर रहे थे।
16 views • 1 hour ago
Durgesh Vishwakarma
जीतू पटवारी के बयान पर बीजेपी अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल का तीखा हमला, बोले - महिलाओं को शराबी कहना शर्मनाक
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष खंडेलवाल ने आरोप लगाया कि जीतू पटवारी ने प्रदेश की मातृशक्ति को "शराबी" कहकर न केवल महिलाओं का अपमान किया है, बल्कि भारतीय संस्कृति और आस्था का भी अपमान किया है।
22 views • 4 hours ago
Durgesh Vishwakarma
जीतू पटवारी के बयान पर सियासी बवाल: महिलाओं को 'शराबी' बताने पर बीजेपी ने जताई कड़ी आपत्ति
बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने जीतू पटवारी के इस बयान को मध्यप्रदेश की बहन-बेटियों का सीधा अपमान बताया है।
31 views • 4 hours ago
Sanjay Purohit
दिल्ली में अचानक बंद कमरे में हुई शिवराज चौहान और मोहन भागवत की बैठक से सियासी तूफान!
मध्य प्रदेश की राजनीति में एक ताजा घटना क्रम के तहत बड़ी हलचल हुई है । केंद्रीय मंत्री शिवराज चौहान और संघ प्रमुख मोहन भागवत की बैठक हुई है। इस मुलाकात के बाद अटकलों का बाजार गर्म हो गया है और सियासत भी हिलोरें ले रही है।
77 views • 4 hours ago
Ramakant Shukla
मोहन कैबिनेट बैठक में लिए गए कई बड़े फैसले, गणेश चतुर्थी पर रहेगा अवकाश
भोपाल में सोमवार को हुई मोहन कैबिनेट की बैठक में कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। प्रदेश के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बैठक की जानकारी साझा करते हुए बताया कि गणेश चतुर्थी के अवसर पर प्रदेश में सार्वजनिक अवकाश रहेगा। उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर भारत की दिशा में सरकार स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा दे रही है और मिट्टी व गोबर से बने गणेश प्रतिमाएं तैयार करने वाले कारीगरों से संपर्क किया गया है। भारत अब खिलौना निर्माण में वैश्विक स्तर पर आगे बढ़ रहा है।
38 views • 4 hours ago
Sanjay Purohit
हमें शस्त्र और शास्त्र दोनों की जरूरत: गीता और महाभारत से CDS अनिल चौहान ने समझाया अब कैसे होगा 'युद्ध'
महू में रण संवाद का आयोजन किया गया है। इसमें सीडीएस जनरल अनिल चौहान ने युद्ध के लिए भविष्य की चुनौतियों के बारे में बात की है। साथ ही कहा है कि हमें युद्ध के लिए शस्त्र और शास्त्र दोनों की जरूरत है। साथ ही उन्होंने गीता और महाभारत का भी उदाहरण दिया है।
62 views • 5 hours ago
Sanjay Purohit
क्यो कुए में छुपाई गई थी खजराना गणेश प्रतिमा?
इंदौर का खजराना गणेश मंदिर शहर के सबसे प्रमुख देवालयों में से एक है, जहां गणेश चतुर्थी और तिल चतुर्दशी जैसे पर्वों पर लाखों श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचते हैं। लगभग 250 वर्ष पूर्व देवी अहिल्या बाई होल्कर द्वारा निर्मित यह मंदिर अब इंदौर की नगरीय सीमा में विकसित होकर भव्य तीर्थ क्षेत्र का रूप ले चुका है।
30 views • 6 hours ago
Sanjay Purohit
52 बार रक्तदान कर बनीं मप्र की पहली महिला, जानिए तरनजीत की प्रेरक कहानी
इंदौर की तरनजीत कौर भाटिया ने अब तक 52 बार रक्तदान कर मिसाल पेश की है। 2007 से लगातार रक्तदान कर रहीं तरनजीत का कहना है कि सेवा में नंबर नहीं, बल्कि भावना मायने रखती है।
27 views • 6 hours ago
...