


भोपाल में सोमवार को हुई मोहन कैबिनेट की बैठक में कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। प्रदेश के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बैठक की जानकारी साझा करते हुए बताया कि गणेश चतुर्थी के अवसर पर प्रदेश में सार्वजनिक अवकाश रहेगा। उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर भारत की दिशा में सरकार स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा दे रही है और मिट्टी व गोबर से बने गणेश प्रतिमाएं तैयार करने वाले कारीगरों से संपर्क किया गया है। भारत अब खिलौना निर्माण में वैश्विक स्तर पर आगे बढ़ रहा है।
मंत्री विजयवर्गीय ने बताया कि आगामी समय में नगर निकायों के अध्यक्षों का प्रत्यक्ष निर्वाचन कराने की दिशा में कदम उठाए जाएंगे। राज्य सरकार ने पुलिस प्रणाली को अधिक तकनीकी बनाने के लिए CCNTS प्रोजेक्ट के तहत सभी थानों में टैबलेट आधारित जांच प्रणाली लागू करने का निर्णय लिया है।1732 टैबलेट की पहली खेप खरीदी जाएगी, जबकि कुल लक्ष्य 25,000 टैबलेट का है।ये टैबलेट GPS आधारित होंगे और इनके जरिए पंचनामा और प्रारंभिक जांच ऑनलाइन की जाएगी।इस योजना पर 75 करोड़ रुपये की शुरुआती लागत तय की गई है और पुलिसकर्मियों को इसके लिए प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।