IND vs AFG: हिटमैन के तूफान में उड़ा अफगानिस्तान, इंडिया ने 8 विकेट से जीती
भारत और अफगानिस्तान के बीच विश्वकप 2023 का 9वां मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया। भारत ने अफगानिस्तान को 8 विकेट हरा दिया।


Durgesh Vishwakarma
Created AT: 12 अक्टूबर 2023
6590
0

भारत और अफगानिस्तान के बीच विश्वकप 2023 का 9वां मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया। भारत ने अफगानिस्तान को 8 विकेट हरा दिया। इस मुकाबले में रोहित शर्मा का बल्ला जमकर गरजा। हिटमैन ने इस मुकाबले में ताबड़तोड़ 131 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली।
इंडिया ने मुकाबले को मात्र 35 ओवर में ही जीत लिया
आपको बता दें कि, टॉस जीतकर अफगानिस्तानी टीम ने पहले बैटिंग की और 8 विकेट गंवाकर 272 रन बनाए। वही लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने शानदार शुरुआत की। रोहित शर्मा- इशान किशन के बीच 156 रनों की साझेदारी हुई। रोहित ने 84 गेंदों पर 131 रन बनाए, जिसमें 14 चौके और 5 छक्के शामिल है। वहीं इशान ने भी 47 रन बनाए। कोहली ने 55 रनों की पारी खेली। वहीं श्रेयस अय्यर ने भी 25 रनों का योगदान दिया। शानदार बल्लेबाजी के बदौलत टीम इंडिया ने मुकाबले को मात्र 35 ओवर में ही जीत लिया।रोहित ने तोड़ा क्रिस गेल का रिकार्ड
कप्तान रोहित शर्मा ने ऐतिहासिक रिकॉर्ड बना दिया है। हिटमैन रोहित शर्मा इंटरनेशनल क्रिकेट (टेस्ट, वनडे, टी20) में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले प्लेयर बन गए हैं। उन्होंने क्रिस गेल के 553 छक्कों का रिकॉर्ड तोड़ा है।विश्वकप में सबसे ज्यादा शतक
वहीं विश्वकप में शतक जड़ने के मामले में भी हिटमैन रोहित शर्मा सबसे आगे निकल गए हैं। रोहित शर्मा ने दिग्गज खिलाड़ी सचिन, पोंटिंग और संगाकारा को पछाड़कर इतिहास रच दिया है। 7 – रोहित शर्मा 6 – सचिन तेंदुलकर 5 – रिकी पोंटिंग 5 – कुमार संगकाराये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम