


भारत और इंग्लैंड के बीच द ओवल में रोमांचक पांचवां टेस्ट 31 जुलाई से खेला जा रहा है। इस मैच की पहली पारी में टॉस गंवाकर भारतीय टीम ने 224 रन बनाए थे। इसके बाद इंग्लैंड के ओपनर बेन डकेट और जैक क्राउली ने तूफानी शुरुआत की। दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर तेजी से रन बनाए। पहले विकेट के लिए डकेट और क्राउली ने कुल 92 रन बनाए। अपनी इस साझेदारी के साथ बेन डकेट और जैक क्राउली ने भारत के खिलाफ एक बड़ा रिकॉर्ड बना लिया है।
भारत के खिलाफ टेस्ट में सबसे ज्यादा फिफ्टी प्लस साझेदारी करने वाला ओपनिंग पेयर
इंग्लैंड के जैक क्राउली और बेन डकेट की ओपनिंग जोड़ी भारत के खिलाफ टेस्ट में सबसे ज्यादा 8 बार फिफ्टी प्लस पार्टनरशिप करने वाली ओपनिंग जोड़ी बन गई है। इन दोनों ने ेअब वेस्टइंडीज के गॉरेडन ग्रीनिज की बराबरी कर ली है, उन दोनों ने भी भारत के खिलाफ ओपनिंग करते हुए टेस्ट में 8 बार फिफ्टी प्लस की साझेदारी की है।
जैक क्राउली-बेन डकेट, इंग्लैंड- 8 फिफ्टी प्लस पार्टनरशिप
रेडन ग्रीनिज-डेसमंड हायनेस, वेस्टइंडीज- 8 फिफ्टी प्लस पार्टनरशिप
एलिस्टर कुक- एंड्रयू स्ट्रॉस, इंग्लैंड- 7 फिफ्टी प्लस पार्टनरशिप
मैथ्यू हेडन- जस्टिन लेंगर, ऑस्ट्रेलिया- 7 फिफ्टी प्लस पार्टनरशिप
बिल लॉरी- बॉब सिम्पसन, ऑस्ट्रेलिया-7 फिफ्टी प्लस पार्टनरशिप