भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में पहली बार वनडे वर्ल्ड कप की ट्रॉफी को अपने नाम करने में कामयाब रही। टीम इंडिया ने सेमीफाइनल मुकाबले में जहां डिफेंडिंग चैंपियन को मात दी तो वहीं खिताबी मुकाबले में उनका सामना साउथ अफ्रीका की महिला टीम के खिलाफ था। नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी में खेले गए इस मुकाबले में भारतीय महिला टीम ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए 298 रनों का स्कोर बनाया, जिसका पीछा करते हुए अफ्रीकी टीम 246 रन बनाकर सिमट गई।
वहीं इस महामुकाबले को देखने के लिए स्टेडियम में कई बड़ी दिग्गज हस्तियां भी पहुंची थी, जिसमें एक नाम टीम इंडिया के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा का भी शामिल था,जिनका महिला टीम के वनडे वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीतने के बाद रिएक्शन सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। साउथ अफ्रीका महिला टीम की खिलाड़ी नादिने डी क्लेर्क का जब फाइनल मुकाबले में भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने एक्सट्रा कवर में कैच पकड़ा और टीम इंडिया पहली बार महिला वनडे वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीतने में कामयाब हुई तो उसके बाद रोहित शर्मा ने भी इस जीत पर खुशी जाहिर की।
भारतीय टीम के सीनियर खेलाड़ी और टी20 विश्व विजेता रोहित शर्मा ने आसमान की तरफ देखते हुए ताली बजाते हुए महिला टीम को जीत की बधाई दी।आपको बता दें कि, इस फाइनल मुकाबले को देखने के लिए रोहित शर्मा अपने परिवार के साथ स्टेडियम पहुंचे थे, वहीं हिटमैन के अलावा टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर और पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण भी इस खिताबी मैच के दौरान स्टेडियम में मौजूद थे।