एसीसी मेन्स एशिया कप राइजिंग स्टार्स 2025 में टीम इंडिया ए ने दमदार प्रदर्शन करते हुए ओमान को 6 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली। दोहा में खेले गए इस अहम मुकाबले में ओमान ने भारत को 136 रन का टारगेट दिया था, जिसे भारत ने हर्ष दुबे की शानदार फिफ्टी और नेहाल वढेरा के शांत संयमित खेल की बदौलत आसानी से चेज कर लिया।
मैच की शुरुआत भारत के लिए थोड़ी मुश्किल रही—टॉप ऑर्डर जल्दी गिर गया, लेकिन बीच के ओवरों में हर्ष दुबे और नेहाल ने मोर्चा संभालते हुए 66 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की. हर्ष दुबे ने 41 गेंदों पर शानदार अर्धशतक लगाकर टीम को जीत की राह पर ला दिया। दोहा की पिच पर ओमान की शुरुआत खराब रही और टीम भारतीय गेंदबाजों के सामने दबाव में आ गई। बीच-बीच में कुछ छोटी साझेदारियाँ जरूर हुईं, लेकिन भारत ने लगातार विकेट झटकते हुए ओमान को 20 ओवर में सिर्फ 136 रन तक सीमित रखा।
136 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत शानदार नहीं रही। टॉप ऑर्डर जल्दी लड़खड़ा गया और शुरुआती ओवरों में भारत ने अपने महत्वपूर्ण विकेट खो दिए, जिससे टीम दबाव में आ गई।
जब भारत मुश्किल में था, तब हर्ष दुबे ने शानदार जिम्मेदारी दिखाते हुए टीम को संभाला। उन्होंने: 41 गेंदों पर अर्धशतक जड़ा। इसके साथ ही दुबे ने स्ट्राइक रोटेशन बनाए रखा और जरूरत पड़ने पर बड़े शॉट्स भी खेले दुबे की यह धमाकेदार पारी भारत को जीत की राह पर वापस ले आई। वहीं दूसरे छोर से नेहाल वढेरा ने बेहद नियंत्रित बल्लेबाजी करते हुए टीम को स्थिरता दी। उन्होंने हर्ष दुबे के साथ मिलकर 66 रनों की साझेदारी की, जो मैच का निर्णायक मोड़ साबित हुई। वढेरा का शांत स्वभाव और बिना दबाव वाली बल्लेबाजी भारत को लक्ष्य के करीब ले आई। मिडिल ऑर्डर की धैर्यपूर्ण और प्रभावी बल्लेबाजी के दम पर भारत ने 136 रनों का लक्ष्य आसानी से हासिल कर लिया और मैच को 6 विकेट से अपने नाम किया। इस जीत के साथ टीम इंडिया ए ने टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है।