- मध्यप्रदेश सरकार की तरफ से अच्छी खबर
- एमपी ऑनलाइन पोर्टल पर जाकर बुकिंग करें
- सफारी 2 चरणों में होगी
वन विहार पर्यटकों के लिए मध्यप्रदेश सरकार की तरफ से अच्छी खबर आई है। जिन लोगों को भोपाल में स्थित वन विहार राष्ट्रीय उद्यान जू में घूमना पसंद है। उनके लिए ये खबर जरुरी साबित हो सकती है। अक्सर वन्य-प्राणी सफारी दिन में किया जाता है।, लेकिन कुछ जू एसे हैं। जहां पर्यटकों को नाइट सफारी का मौका भी दिया है। उन्हीं गिने-चुने वन्य विहार में से एक भोपाल वन विहार जू।
ये भी पढ़े-
ग्वालियर में शुरू हुआ पहला ड्रोन स्कूल, जानें कैसे मिलेगा स्कूल में प्रवेश और कितनी होगी फीस
सफारी पर्यटकों के लिए फिर से शुरु कर दी गई
सोमवार से रात्रिकालीन शाकाहारी वन्य-प्राणी सफारी पर्यटकों के लिए फिर से शुरु कर दी गई है। जिस का लुफ्त पर्यटक अब उठा पाएंगे हैं। वन विहार संचालक एस. सी गुप्ता का कहना है कि सफारी 2 चरणों में होगी। सफारी का पहला समय शाम 7:00 से 8:00 बजे तक होगा और दूसरा शिफ्ट रात 8:30 बजे से 9:30 बजे तक होगा जिस का लुफ्त पर्यटक उठा सकेंगे। एमपी ऑनलाइन पोर्टल पर जाकर पर्यटक अपनी बुकिंग करवा सकते हैं। बता दें कि बुकिंग का समय 4:00 बजे तक ही निर्धारित होगा। इसके साथ ही वन विहार के प्रवेश क्रमांक 2 पर सीधे बुकिंग की सुविधा करवाई जाएगी। यहां आकर आप बुकिंग कर सकते हैं।