मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने किया चार राज्यों के नगरीय कल्याण मंत्रियों का स्वागत
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव शनिवार को कुशाभाऊ ठाकरे के बैठक कक्ष में उत्तर मध्य राज्यों के नगरीय विकास मंत्रियों की क्षेत्रीय बैठक के समापन सत्र में शामिल हुए।
Ramakant Shukla
Created AT: 3 hours ago
29
0
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव शनिवार को कुशाभाऊ ठाकरे के बैठक कक्ष में उत्तर मध्य राज्यों के नगरीय विकास मंत्रियों की क्षेत्रीय बैठक के समापन सत्र में शामिल हुए। बैठक में केंद्रीय शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल खट्टर, छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव, उत्तर प्रदेश के शहरी विकास एवं ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा, राजस्थान के नगरीय कल्याण मंत्री झाबर सिंह,मध्यप्रदेश के नगरीय विकास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय,राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी शामिल हुई।
केंद्रीय मंत्री खट्टर ने बताया कि चार अलग अलग प्रांतों के मंत्रियों से चर्चा हुई है। बैठक के समापन सत्र की शुरुआत राज्यों के विशेष मुद्दों पर चर्चा के साथ हुई। केंद्रीय मंत्री खट्टर ने कहा कि हमें धीरे धीरे आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ना है और बजट के अनुरूप प्लानिंग करनी है।
ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम