Rajasthan News: चुरू सांसद राहुल कस्वां का राजेंद्र राठौड़ पर सियासी वार, कहा- 'काका' के कारण 5 सीटें हारी भाजपा
लोकसभा चुनाव में राजस्थान में घटी भाजपा की सीटों पर सियासी वार-पलटवार जारी है। सुमेधानंद सरस्वती और देवीसिंह भाटी जैसी सीनियर भाजपा नेताओं ने तो 4 से 5 सीटों पर हार का जिम्मेदार राजेंद्र राठौड़ को ठहराया है।
Img Banner
profile
payal trivedi
Created AT: 22 जून 2024
7715
0
...
Jaipur: लोकसभा चुनाव में राजस्थान में घटी भाजपा की सीटों पर सियासी वार-पलटवार जारी है। सुमेधानंद सरस्वती और देवीसिंह भाटी जैसी सीनियर भाजपा नेताओं ने तो 4 से 5 सीटों पर हार का जिम्मेदार राजेंद्र राठौड़ को ठहराया है। इन सबके केंद्र में चूरू की लोकसभा सीट है। यहां आखिरी पलों में कांग्रेस में शामिल होकर चुनाव जीते राहुल कस्वां ने भी काका (राजेंद्र राठौड़) को भाजपा की हार का जिम्मेदार बताया है। दरअसल, कस्वां चुनाव के दौरान आरोप लगाते रहे कि राजेंद्र राठौड़ के कारण ही उनका भाजपा ने टिकट काटा था। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच पुरानी सियासी अदावत भी देखने को मिली थी। अब कस्वां ने एक बार फिर राठौड़ पर सियासी वार किया है।

चुनाव जनता ही जिताती है - कस्वां

चूरू सांसद ने कहा कि ये चुनाव सांसद बनने का नहीं था। ये दो विचारधाराओं के ऊपर एक विचारधारा को छूने का चुनाव था। भाजपा से उनका टिकट काटना मुद्दा कभी नहीं रहा। टिकट कटवा दी गई, ये मुद्दा था। कस्वां शुक्रवार शाम को सरदारशहर (चूरू) में धन्यवाद सभा में कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि 'काका' (राजेंद्र राठौड़) ये कहे कि चुनाव मैं लड़ाऊंगा, मैं जीताऊंगा तो ऐसा नहीं हो सकता है। चुनाव तो जनता लड़ाएगी और जनता ही जिताएगी।

काका के सामने मैं नहीं दबा - सांसद

कस्वां ने कहा कि जनता आशीर्वाद नहीं देती तो स्वीकार कर लेते लेकिन काका (पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड) फैसला करेगा, ये स्वीकार नहीं करेंगे। मुझे पता है, बहुत से लोगों के पास घंटियां (मोबाइल कॉल) आई थीं। कुछ दब भी गए, लेकिन मैं नहीं दबा। अगर मैं मना कर देता और घर बैठ जाता तो काका कहता कि मैंने 35 साल वाले को घर बिठा दिया। वो लोग घुटनों के बल ले आते। उन लोगों के यहां दलाल पैदा हो जाते, जो आपको गुलामी महसूस करवाते। इस कारण राजस्थान में भाजपा को कई सीटों का नुकसान हुआ। चूरू जिले की दिल की आवाज को क्या एक व्यक्ति दबा सकता है। चूरू लोकसभा क्षेत्र के लोगों ने बता दिया कि ऐसा नहीं हो सकता है।

काका (राठौड़) के कारण गईं 5 सीट - कस्वां

कस्वां ने कहा कि मेरे बारे में बड़े नेता ने एक बात कही है कि- जिस टहनी पर बैठे हुए है, उसी को काट रहे हैं। उन्होंने कहा था, मेरी तो लकड़ी भी जीतेगी। ये लो आदमी जीता है, जनता की आवाज जीती है। कौनसे भय में जी रहे हैं और कैसी-कैसी बातें करते हैं। आज भी काका हार का कारण स्वीकार नहीं कर रहा है। दो नेता देवीसिंह भाटी और सुमेधानंद मान चुके हैं कि हार का कारण काका ही है, पांच सीट चली गईं। इसका जिम्मेदार मुझे मान रहे हैं। मैं तो टहनी काट रहा हूं, वो तो पेड़ को ही जड़ से काट रहे हैं और उनको पता ही नहीं है।
ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम
...

Rajasthan

See all →
Sanjay Purohit
AC कोच में अचानक फैली चिंगारी, देखते-देखते भड़क उठी भयानक आग
राजस्थान के अजमेर जिले में जोन्सगंज रेलवे कारखाने में सोमवार देर रात एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया। यहां ट्रेन के डिब्बों की मरम्मत का काम जारी था कि अचानक एक एसी कोच में वेल्डिंग के दौरान चिंगारी फैल गई और आग लग गई।
111 views • 2025-07-08
Ramakant Shukla
दौसा-मनोहरपुर हाईवे पर भीषण सड़क हादसा, दूल्हा-दुल्हन समेत 5 की मौत
राजस्थान के जयपुर के दौसा-मनोहरपुर NH पर भीषण सड़क हादसा हो गया। बता दें, भट्काबास गांव के पास एक कैंटर और गाड़ी के बीच भयंकर टक्कर हो गई, जिसमें 5 की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे में दूल्हा-दुल्हन की भी मौत हुई है। जबकि कई गंभीर रूप से घायल हो गए।
186 views • 2025-06-11
Ramakant Shukla
राजस्थान के टोंक में बड़ा हादसा... बनास नदी में डूबने से जयपुर के 8 युवकों की मौत
राजस्थान के टोंक जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां बनास नदी में नहाने के दौरान आठ युवकों की डूबने से मौत हो गई. यह हादसा मंगलवार को हुआ, जब जयपुर से करीब 25 साल की उम्र के 11 लड़कों का एक समूह टोंक घूमने के लिए पहुंचा था.
145 views • 2025-06-10
Ramakant Shukla
राजस्थान बोर्ड ने जारी किया 10वीं का रिजल्ट
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने कक्षा 10वीं का रिजल्ट आज घोषित कर दिया है. इस साल 10वीं क्लास की परीक्षा में 93.6 परसेंट छात्र-छात्राएं सफल हुए हैं
808 views • 2025-05-28
Ramakant Shukla
राजस्थान बोर्ड 12वीं का रिजल्ट जारी
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने आज 22 मई 2025 को कक्षा 12वीं के नतीजे घोषित कर दिए हैं। बोर्ड ने तीनों संकाय- विज्ञान, वाणिज्य और कला के परिणाम एक साथ जारी किए हैं। कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 6 मार्च से 7 अप्रैल 2025 के बीच आयोजित की गई थीं।
1115 views • 2025-05-22
Sanjay Purohit
वीरभूमि बीकानेर से आज पीएम मोदी भरेंगे हुंकार, राष्ट्र रक्षा, चेतावनी और विकास पर होगी बात
ऑपरेशन सिंदूर' की सफलता के बाद पीएम मोदी वीर भूमि से स्पष्ट संदेश देंगे कि भारत अब आतंक का मुंहतोड़ जवाब देने वाला राष्ट्र है। वे 26 हजार करोड़ रुपये से अधिक की विकास योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे।
2544 views • 2025-05-22
Durgesh Vishwakarma
आज राजस्थान के इन 18 जिलों में होगी बारिश !
राजस्थान में गुरुवार को पूरे दिन आंधी-बारिश का दौर चला। जिलों में सुबह से ही मौसम में बदलाव देखने को मिला। वहीं दोपहर बाद जयपुर, अलवर, टोंक, अजमेर, भीलवाड़ा और दौसा सहित अन्य जिलों में बारिश हुई।
1830 views • 2025-05-09
Ramakant Shukla
अजमेर के एक होटल में लगी भीषण आग, 4 की मौत
राजस्थान के अजमेर शहर में भीषण आग लगने का मामला सामने आया है. शहर के डिग्गी बाजार इलाके में स्थित एक होटल में लगी भीषण आग लग गई, जिसके बाद अफरा-तफरी का माहौल बन गया. हादसे में चार लोगों की मौत हुई है
1617 views • 2025-05-01
Durgesh Vishwakarma
सीएम भजनलाल शर्मा ने पहलगाम हमले में मारे गए नीरज उधवानी को दी श्रद्धांजलि
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए राजस्थान के नीरज उधवानी को अंतिम विदाई देने के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शोकसंतप्त परिवार से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया और हर संभव मदद का भरोसा दिया। आपको बता दें कि, इस दौरान माहौल बेहद भावुक हो गया।
1650 views • 2025-04-24
Ramakant Shukla
जयपुर में भीषण सड़क हादसा, 5 लोगों की मौत
जयपुर में नेशनल हाइवे पर बड़ा हादसा हो गया है। इस हादसे में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। मिली जानकारी के मुताबिक जयपुर के मनोहरपुर-दौसा राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक कार और ट्रेलर के बीच हुई टक्कर में पांच लोगों की मौत हो गई। कार में सवार सभी लोग खाटू श्याम मंदिर दर्शन करने जा रहे थे।
1688 views • 2025-04-13
...