आज राजस्थान के इन 18 जिलों में होगी बारिश !
राजस्थान में गुरुवार को पूरे दिन आंधी-बारिश का दौर चला। जिलों में सुबह से ही मौसम में बदलाव देखने को मिला। वहीं दोपहर बाद जयपुर, अलवर, टोंक, अजमेर, भीलवाड़ा और दौसा सहित अन्य जिलों में बारिश हुई।
Durgesh Vishwakarma
Created AT: 09 मई 2025
2008
0
राजस्थान मौसम विभाग के मुताबिक आज 9 मई को राजस्थान के 18 जिलों में बारिश होने की संभावना है। इनमें अलवर, भरतपुर, दौसा, जयपुर, टोंक, बूंदी, कोटा, अजमेर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, राजसमंद, पाली, सिरोही, जालौर, जोधपुर, बाड़मेर और जैसलमेर शामिल है। इन जिलों में हल्की बारिश की संभावना है।
पूरे दिन आंधी-बारिश का दौर चला
बता दें कि, राजस्थान में गुरुवार को पूरे दिन आंधी-बारिश का दौर चला। जिलों में सुबह से ही मौसम में बदलाव देखने को मिला। वहीं दोपहर बाद जयपुर, अलवर, टोंक, अजमेर, भीलवाड़ा और दौसा सहित अन्य जिलों में बारिश हुई।
कई शहरों के तापमान में आई गिरावट
वहीं राज्य के अजमेर में 10, चित्तौडगढ़ में 6, डबोक में 19, माउंट आबू में 13 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। सीकर, कोटा, उदयपुर समेत कई शहरों में बादल छाए रहे। बारिश के बाद कई शहरों के तापमान में गिरावट आई है।
ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम