कुपोषण के खिलाफ जंग में पशुपालन विभाग निभा रहा बड़ी भूमिका
Img Banner
profile
Administrator
Created AT: 12 सितंबर 2022
6652
0
...

कुपोषण के खिलाफ जंग में पशुपालन विभाग निभा रहा बड़ी भूमिका। दंतेवाड़ा में प्रदेश सरकार के कुपोषण मुक्त के सपने को किया जा रहा साकार। जिले के सुपोषण केंद्रों मे दिया जाने वाला अंडा अब दन्तेवाड़ा में ही पैदा किया जा रहा है। पशुपालन विभाग के द्वारा बनाये गए मुर्गी पालन केंद्रों से रोजाना 10 से 12 हजार अंडों की हो रही पैदावार। जिसे दंतेवाड़ा में आंगनबाड़ी केंद्रो में बच्चो को खिलाया जा रहा है।

प्रशासनिक नवाचार द्वारा यह नए आयाम गढ़ रहा है

दक्षिण बस्तर के दंतेवाड़ा जिला में पिछले चार दशक से नक्सल गतिविधियों में नाम अंकित रहा है लेकिन अब प्रशासनिक नवाचार द्वारा यह नए आयाम गढ़ रहा है। यह जिला अब कुपोषण से लड़ने में भी आगे निकल रहा है प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल के निर्देशों पर जिला प्रशासन के द्वारा लगातार नए नए नवाचार के प्रयोग किए जा रहे हैं दंतेवाड़ा जिले की बात करे तो यहां कुपोषण के मामले भी बहुत है क्षेत्र में अभी भी सैकड़ो बच्चे ग्रसित है।

पौष्टिक आहार बच्चों को खिलाया जा रहा हैं

इस कुपोषण को दूर करने जिले की आंगनबाड़ी एवं सुपोषण केंद्रों में विभिन्न पौष्टिक आहार बच्चों को खिलाया जा रहा हैं। जिसमे प्रमुख रूप से अंडा शामिल है। जिसे दीगर राज्यो व जिलो से खरीदकर बच्चो को दिया जाता था। लेकिन अब दंतेवाड़ा जिले में ही पैदा किया जा रहा है यह अंडे पशुपालन विभाग द्वारा मुर्गी पालन केंद्र में ही पैदावार की जा रही है रोजाना 10 से 12 हजार अंडे मुर्गियों से मिल रहे हैं जिसे आंगनवाड़ी, सुपोषण केंद्र एवं स्कूल और आश्रमो में महिला समूह के द्वारा बांटा जा रहा है इन अंडों से कुपोषण से लड़ने में सहायता तो मिल ही रही है साथ ही यहां की ग्रामीण महिलाओं को रोजगार भी मिल रहा है जिससे महिलाएं आर्थिक रूप से सशक्त हो रही है।

कुपोषण से भी लड़ने में सहायता मिल रही है

पशुपालन विभाग के अथक प्रयास से यह संभव हो पाया है जिले के सभी केंद्र तक मुर्गी पालन केंद्र से अंडों को महिला समूह के द्वारा संग्रहित करके बांटने का काम किया जा रहा है। दंतेवाड़ा जिले के ग्राम मुरकी एवं जारम में बड़े स्तर का मुर्गी पालन केंद्र का निर्माण विभाग द्वारा करवाया गया है जिसमें हजारों की तादाद में मुर्गियां व पाली जा रही हैं। जिससे महिलाओ को रोजगार तो मिल ही रहा साथ ही कुपोषण से भी लड़ने में सहायता मिल रही है।

ये भी पढ़े- मध्यप्रदेश सरकार का बड़ा फैसला, लोक सेवा गारंटी में शामिल हुई फिल्मों की शूटिंग, 15 दिन में मिलेगी परमिशन

बच्चे भी इन अंडों को बहुत रूचि लेकर खा रहे हैं

कई आंगनबाड़ियों का भ्रमण करने के बाद IND24 की टीम ने जब सुपोषण में मिल रहे आहार की जांच करने धरातल पर पहुंची तो यह देखा कि बच्चे भी इन अंडों को बहुत रूचि लेकर खा रहे हैं और स्वस्थ नजर आ रहे हैं गांव की दीदियों ने इस सुपोषण अभियान में सरकार की प्रबल सक्रियता को देखकर प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल का आभार जता रहे हैं वही इस कार्यक्रम को पूरा करने में मिले व्यवसाय के कारण स्व सहायता समूह की महिलाएं भी प्रदेश सरकार को धन्यवाद कह रही हैं

ये भी पढ़ें
सोनाली फोगाट की मौत की CBI करेंगी जांच, गोवा पुलिस CBI को हैंडओवर करेगी केस
...

Chhattisgarh

See all →
Richa Gupta
छत्तीसगढ़ में जल्द होगी 5000 शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया
छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए खुशखबरी सामने आई है। प्रदेश में जल्द ही 5000 नए शिक्षकों की भर्ती की जाएगी। इसके लिए जल्द ही प्रक्रिया भी शुरू की जाएगी।
22 views • 16 minutes ago
Ramakant Shukla
उत्तरी छत्तीसगढ़ में होगी बारिश, बिजली गिरने की चेतावनी... IMD ने जारी किया अलर्ट
भारतीय मौसम विभाग रायपुर ने 8 से 9 अगस्त के बीच छत्तीसगढ़ के उत्तरी और मध्य हिस्सों में बारिश को लेकर चेतावनी जारी की है। विभाग के अनुसार सरगुजा, रायपुर, बिलासपुर, बस्तर और दुर्ग संभाग में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। इसके साथ ही गरज-चमक, आकाशीय बिजली और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की भी आशंका है।
57 views • 4 hours ago
Ramakant Shukla
राज्योत्सव पर मिलेगा नया विधानसभा भवन, 52 एकड़ में हो रहा निर्माण कार्य अंतिम चरण में
छत्तीसगढ़ को आगामी 1 नवंबर को राज्योत्सव के अवसर पर नया और अत्याधुनिक विधानसभा भवन मिलने जा रहा है। नवा रायपुर में इस भव्य भवन का निर्माण कार्य अपने अंतिम चरण में है। वर्तमान में प्रदेश की 90 सदस्यीय विधानसभा को ध्यान में रखते हुए इसमें भविष्य की आवश्यकताओं के अनुरूप 200 विधायकों के लिए बैठने की व्यवस्था की गई है।
58 views • 4 hours ago
Ramakant Shukla
अंतिम चरण में पहुंचा छत्तीसगढ़ के नए विधानसभा भवन का निर्माण कार्य, CM साय ने विस अध्यक्ष और डिप्टी सीएम साव के साथ किया निरीक्षण
नवा रायपुर में निर्माणाधीन छत्तीसगढ़ विधानसभा भवन का कार्य तीव्र गति से अपने अंतिम चरण में पहुंच रहा है। आज मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, उप मुख्यमंत्री एवं लोक निर्माण मंत्री अरुण साव ने विधानसभा भवन स्थल पर पहुंचकर निर्माणकार्य की प्रगति का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि कार्य को निर्धारित समय-सीमा, सितम्बर 2025 तक हर हाल में पूर्ण किया जाए, ताकि राज्योत्सव (1 नवम्बर) के अवसर पर इसे जनता को समर्पित किया जा सके।
32 views • 16 hours ago
Ramakant Shukla
रायपुर-जबलपुर के बीच इंटरसिटी एक्सप्रेस आज से शुरू,सीएम साय ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
रायपुर और जबलपुर के बीच बहुप्रतीक्षित इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन सेवा का आज रायपुर रेलवे स्टेशन से औपचारिक शुभारंभ हुआ। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इस नई रेल सेवा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, सांसद बृजमोहन अग्रवाल, विधायक पुरंदर मिश्रा, विधायक मोतीलाल साहू, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक भी मौजूद थे।
124 views • 2025-08-03
Ramakant Shukla
छत्तीसगढ़ के इस हिस्से में अगले 5 दिन तक होगी बारिश, मौसम विभाग ने जताई संभावना
पिछले 24 घंटों के दौरान छत्तीसगढ़ के सभी संभागों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई है, जबकि सरगुजा संभाग के कुछ स्थानों पर भारी वर्षा हुई। सबसे ज्यादा बारिश सूरजपुर जिले के ओड़गी में 69 मिमी (7 सेमी) दर्ज की गई है।
51 views • 2025-08-03
Ramakant Shukla
जबलपुर से रायपुर 3 अगस्त से चलेगी इंटरसिटी, ये है ट्रेन का सही समय
जबलपुर से रायपुर इंटरसिटी ट्रेन 3 अगस्त से शुरू होने जा रही है। 3 अगस्त को यह ट्रेन जबलपुर से सुबह 10:45 बजे रायपुर के लिए रवाना होगी। इसके बाद अन्य दिनों में इस ट्रेन का समय अलग रहेगा। ट्रेन का पूरा शेड्यूल आज 1 अगस्त को जारी कर दिया गया है।
159 views • 2025-08-01
Ramakant Shukla
CM विष्णुदेव साय ने केंद्रीय जलशक्ति मंत्री पाटिल से की मुलाकात, बोधघाट परियोजना पर हुई चर्चा
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज नई दिल्ली में केंद्रीय जलशक्ति मंत्री सी. आर. पाटिल से सौजन्य मुलाकात की। इस दौरान राज्य की महत्वपूर्ण जल परियोजनाओं, विशेषकर बस्तर क्षेत्र की बहुप्रतीक्षित बोधघाट बहुद्देशीय परियोजना पर विस्तार से चर्चा हुई।
39 views • 2025-08-01
Ramakant Shukla
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने की केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात, नक्सल उन्मूलन अभियानों और विकासकार्यों की दी विस्तृत जानकारी
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज संसद भवन में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से सौजन्य भेंट की। इस दौरान मुख्यमंत्री साय ने छत्तीसगढ़ के समग्र विकास, माओवादी चुनौती से निपटने की रणनीति सहित विभिन्न विषयों पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से चर्चा की।
42 views • 2025-08-01
Ramakant Shukla
छत्तीसगढ़ के विकास को मिली नई रफ्तार, प्रधानमंत्री मोदी से मिले सीएम साय, एक नवंबर को अमृत रजत महोत्सव में आने का दिया न्यौता
मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने आज संसद भवन में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी से सौजन्य भेंट की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री साय ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को 1 नवंबर 2025 को रायपुर में आयोजित अमृत रजत महोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने हेतु आमंत्रित किया। साथ ही मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को राज्य सरकार की भावी योजनाओं, विकास की प्राथमिकताओं और जनकल्याण से जुड़े प्रमुख विषयों की जानकारी भी दी।
91 views • 2025-08-01
...