छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र, विजन-2047 पर चर्चा, कुल 628 सवाल लगे
छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज से शुरू हो रहा है। यह सत्र नवनिर्मित विधानसभा भवन में 14 से 17 दिसंबर तक चलेगा। सत्र के पहले दिन से ही सदन की कार्यवाही के हंगामेदार रहने के आसार हैं। सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी बहस देखने को मिल सकती है। आज सदन में ‘विजन-2047’ विषय पर विशेष चर्चा प्रस्तावित है। इस सत्र के दौरान विधायकों द्वारा कुल 628 सवाल लगाए गए हैं।
Ramakant Shukla
Created AT: 5 hours ago
35
0
छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज से शुरू हो रहा है। यह सत्र नवनिर्मित विधानसभा भवन में 14 से 17 दिसंबर तक चलेगा। सत्र के पहले दिन से ही सदन की कार्यवाही के हंगामेदार रहने के आसार हैं। सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच तीखी बहस देखने को मिल सकती है। आज सदन में ‘विजन-2047’ विषय पर विशेष चर्चा प्रस्तावित है। इस सत्र के दौरान विधायकों द्वारा कुल 628 सवाल लगाए गए हैं।
भाजपा विधायक दल की बैठक आज
शीतकालीन सत्र से पहले भाजपा विधायक दल की एक अहम बैठक आज आयोजित की जाएगी। यह बैठक मुख्यमंत्री निवास में रात 8 बजे बुलाई गई है।
ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम