Auto: अगर आप Mahindra Scorpio Classic खरीदने का प्लान बनाने जा रहे हैं तो आपके लिए बुरी खबर है। क्योंकि, इस गाड़ी की वेटिंग पीरियड लगभग 24 हफ्ते से लेकर 26 हफ्ते के आस-पास बताई जा रही है। आइये जानते हैं Scorpio Classic की खासियतों के बारे में और इसको खरीदने के लिए आपको कितना इंतजार करना पड़ेगा।
SUV कि कीमतों में की वृद्धि
Mahindra ने पिछले साल अगस्त में Scorpio Classic SUV को भारत में पेश किया था। Mahindra Scorpio Classic को दो ट्रिम्स - S और S11 में पेश किया गया है। ऑटो निर्माता ने हाल ही में एसयूवी की कीमतों में 65,000 रुपये तक की वृद्धि की घोषणा की थी।
ये हैं इसके खास फीचर्स
कीमतों का इजाफा होने के बाद महिन्द्रा स्कॉर्पियों क्लासिक S1 की कीमत 12.64 रुपये है, जबकि S11 मॉडल की कीमत 16.14 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। SUV को पॉवर देने वाला 2.2 लीटर mHawk फोर-सिलेंडर इंजन है, जिसमें 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स है। महिन्द्रा स्कॉर्पियों क्लासिक में 132 हॉर्सपावर और 300 Nm टार्क पैदा करने का दावा किया गया है। इंजन पिछले मॉडल की तुलना में 55 किग्रा हल्का होने का दावा किया गया है।
Read More- Tata Nexon Car: 15 हजार रूपए महंगी हुई पेट्रोल और डीजल SUV, जेट वेरिएंट को वेबसाइट से हटाया