22 दिसंबर का दिन सबसे छोटा और रात सबसे लंबी होगी
खगोलीय घटना स्वरूप 22 दिसंबर को सूर्य मकर रेखा पर लंबवत होगा। इससे सूर्य की चमक 23 अंश 26 कला 17 विकला दक्षिण होगी, जिसके कारण भारत सहित उत्तरी गोलार्द्ध में स्थित देशों में दिन सबसे छोटा और रात सबसे लंबी होगी।


Ramakant Shukla
Created AT: 21 दिसंबर 2023
7027
0

खगोलीय घटना स्वरूप 22 दिसंबर को सूर्य मकर रेखा पर लंबवत होगा। इससे सूर्य की चमक 23 अंश 26 कला 17 विकला दक्षिण होगी, जिसके कारण भारत सहित उत्तरी गोलार्द्ध में स्थित देशों में दिन सबसे छोटा और रात सबसे लंबी होगी।
उज्जैन में सूर्योदय 7 बजकर 5 मिनट पर और सूर्यास्त शाम 5 बजकर 46 मिनट पर होगा
उज्जैन में सूर्योदय 7 बजकर 5 मिनट पर और सूर्यास्त शाम 5 बजकर 46 मिनट पर होगा। दिन की अवधि 10 घंटे 41 मिनट की और रात की अवधि 13 घंटे 19 मिनट की होगी। इस दिन सूर्य सायन मकर राशि में प्रवेश करेगा। 23 दिसंबर से सूर्य की गति उत्तर की ओर दृष्टिगोचर होना प्रारंभ हो जाएगी। इसे उत्तरायन का प्रारंभ कहा जाता है। सूर्य की उत्तर की ओर गति होने के कारण अब उत्तरी गोलार्द्ध में दिन धीरे-धीरे बड़े होने लगेंगे और रात छोटी होने लगेगी। 21 मार्च को सूर्य विषुवत रेखा पर होगा, तब दिन-रात बराबर होंगे।Read More: जल्द हो सकता है मोहन यादव की कैबिनेट का विस्तार, इन दिग्गजों को मिल सकती है मंत्रिमंडल में जगह
ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम