


मध्यप्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव छतरपुर में सामूहिक विवाह में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वार की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि 215 घोड़े कहां से लाए, महाराज जी गजब कर दिया आपने…
सीएम बोले- 251 घोड़े कहां से लाए, गजब कर दिया
सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा, आज बागेश्वर धाम नया कीर्तिमान बना रहा है। आपने जातिगत संघर्ष को तोड़ने का काम किया है। ये हमारे लिए सौभाग्य की बात है। 251 घोड़े कहां-कहां से लाए महाराज गजब कर दिया आपने। शासन, सत्ता और संत की त्रिवेणी की मौजूदगी में ये विवाह का काम किया। जातियों की दीवारें टूटें और सद्भावना बने ये काम किया है।
राज्यपाल ने वर-वधु को बधाई दी
राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने कहा, सभी वर-वधु को बधाई। बागेश्वर धाम के पं. धीरेंद्र शास्त्री ने गरीब और वंचित बेटियों के विवाह का समारोह किया ये अनुकरणीय है। सामूहिक विवाह समारोहों से भावी पीढ़ियों को अच्छे संस्कारों की सीख मिलती है।
पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा
पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कार्यक्रम में अपने संबोधन में कहा कि जिस दिन हमने अपनी बहन का विवाह उधार लेकर किया। उसी दिन ठान लिया था कि अगर भगवान ने हमें सामर्थ्यवान बनाया, तो भारत में किसी भी बेटी के विवाह के लिए किसी को निराश नहीं होना पड़ेगा। उन्होंने यह भी कहा कि भारत के मंदिरों की पेटियों को बेटियों के लिए खोल देना चाहिए।