मुरैना सोलर परियोजना के लिए 29 अगस्त को खुलेगा टेंडर
रीवा अल्ट्रा मेगा सोलर लिमिटेड (RUMSL) द्वारा मुरैना में विकसित की जा रही 600 मेगावाट सौर ऊर्जा + 880 मेगावाट-ऑवर बैटरी एनर्जी स्टोरेज परियोजना का टेंडर 29 अगस्त को ओपन होगा।


Richa Gupta
Created AT: 8 hours ago
57
0

रीवा अल्ट्रा मेगा सोलर लिमिटेड (RUMSL) द्वारा मुरैना में विकसित की जा रही 600 मेगावाट सौर ऊर्जा + 880 मेगावाट-ऑवर बैटरी एनर्जी स्टोरेज परियोजना का टेंडर 29 अगस्त को ओपन होगा। यह परियोजना प्रदेश की सबसे बड़ी और अत्याधुनिक नवकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं में से एक है।
किफायती दरों पर स्वच्छ ऊर्जा उपलब्ध होगी
परियोजना से खरीदी जाने वाली बिजली के भुगतान की सुनिश्चितता के लिये मध्यप्रदेश पॉवर मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड द्वारा गारंटी दी जाएगी। साथ ही, परियोजना के वित्त पोषण को सुरक्षित बनाने के लिए लेटर ऑफ क्रेडिट और पेमेंट सिक्योरिटी फंड की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी। मुरैना की परियोजना से प्रदेश को किफायती दरों पर स्वच्छ ऊर्जा उपलब्ध होगी, निवेश आकर्षित होगा और ऊर्जा सुरक्षा को भी मजबूती मिलेगी।
ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम