
बीजिंग, दुनिया में वर्चस्व स्थापित करने के लिए चीन विनाशक तैयारियां कर रहा है। चीन की तैयारियों को देखकर यही लगता है, कि उसका मकसद भविष्य में खुद को एक ऐसी शक्ति के तौर पर स्थापित करना है, जिसके सामने कोई उठने का साहस ना कर सके। अमेरिकी अधिकारियों ने दावा किया है, कि पश्चिमी बीजिंग में चीन की सेना एक विशाल कमांड सेंटर का निर्माण कर रही है, जो अमेरिकी पेंटागन से कम से कम 10 गुना ज्यादा बड़ा है। अमेरिकी खुफिया एजेंसियों का मानना है, कि ये विशाल परिसर चीन का युद्ध कमांड सेंटर होगा।
चीन का ये कमांड सेंटर राजधानी बीजिंग से करीब 30 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में बन रहा है और ये निर्माण स्थल करीब 607 हेक्टेयर का है। सैटेलाइट तस्वीरों से पता चलता है, कि यहां तेजी से काम चल रहा है और यहां बड़े बड़े गड्ढे हैं। मिलिट्री एक्सपर्ट्स का आकलन है, कि इन गड्ढों को मजबूत बंकरों में तब्दील किया जाएगा, ताकि युद्ध के समय बड़े चीनी नेताओं को सुरक्षित किया जा सके। माना जा रहा है, कि परमाणु युद्ध के खतरों को देखते हुए इन बंकरों का निर्माण किया जा रहा है।