


पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। पहलगाम के टूरिस्ट स्पॉट को जिस तरह से निशाना बनाया गया है वो बताता है कि इस हमले को पूरी तरह से हमास मॉड्यूल में अंजाम दिया गया है। इस आतंकी हमले में बेगुनाह लोगों ने अपनी जान गंवा दी तो कई लोग अभी भी अस्पतालों में भर्ती हैं। अब इस हमले पर बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने तीखी प्रतिक्रिया दी है।
पहलगाम की घटना इस सदी की सबसे निंदनीय घटनाओं में से एक है
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो संदेश जारी कर पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की और हिंदू समाज से जागरूक होने की अपील की। अपने बयान में बाबा बागेश्वर ने कहा की पहलगाम की घटना इस सदी की सबसे निंदनीय घटनाओं में से एक है। आतंकियों ने किसी की जात, पात या भाषा नहीं पूछी, उन्होंने सिर्फ धर्म पूछा। इससे बड़ा दुर्भाग्य हिंदू समाज के लिए क्या होगा? अगर अब भी हिंदू नहीं जागा, तो कब जागेगा?
ईंट का जवाब पत्थर से दिया जाना चाहिए - पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ( बाबा बागेश्वर ) ने अपने इस बयान में आगे कहा कि, अब समय आ गया है जब ईंट का जवाब पत्थर से दिया जाना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा की कौन कहता है कि आतंकवाद का कोई मजहब नहीं होता? यह समय है जब पूरे देश को एकजुट होकर इसका जवाब देना होगा।