


म्यांमार में 28 मार्च को ही भूकंप से भयानक तबाही हुई। अभी भी वहां पर ये सिलसिला जारी है। बीती रात भी म्यांमार में 4.5 तीव्रता के झटके लगे है। वहां के लोग इन झटकों से और दहशत में आ गए हैं। पहले आए भूकंप में हजारों लोगों की जान चली गई, वहीं सैकड़ों लापता और बेघर हो गए हैं। ऐसे में लोगों की चिंता और बढ़ गई हैं।
दो बार आया भूकंप
म्यांमार में बीती रात दो बार भूकंप आया। पहला भूकंप 16:31 (स्थानीय समयानुसार) पर 4.7 तीव्रता का था, जिसकी गहराई जमीन के नीचे 18 किलोमीटर रही। दूसरा भूकंप 20:57 (स्थानीय समयानुसार) पर 4.5 तीव्रता का था, जिसकी गहराई जमीन के नीचे 10 किलोमीटर थी। इन झटकों को काफी तेज महसूस किया गया।
पाकिस्तान में भी आया भूकंप
न सिर्फ म्यांमार में बल्कि पाकिस्तान में भी भूकंप आया जिससे लोगों में दहशत है। पाकिस्तान में 2 अप्रैल की सुबह भूकंप के झटके महसूस हुए जिससे लोगों की नींद खुल गई। सभी अपने घरों से बाहर निकल आए। सभी के जेहन में म्यांमार की तबाही का मंजर घूम रहा होगा। पाकिस्तान में आए भूकंप