


पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए सैयद आदिल हुसैन शाह पर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि ये जाति धर्म की बात नहीं है। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में एक स्थानीय युवा सैयद आदिल हुसैन शाह ने आतंकवादी हमले में पर्यटकों को बचाने के लिए अपनी जान की बाजी लगा दी> वह पर्यटकों को बचाने की कोशिश कर रहे थे, जब आतंकियों ने उन्हें गोली मार दी।
शिवसेना ने किया सहायता राशि का ऐलान
डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा कि यह जाति या धर्म का मामला नहीं है। उन्होंने बताया कि आदिल ने पर्यटकों को बचाने के लिए आतंकवादियों की बंदूक छीनने की कोशिश की, लेकिन दूसरे आतंकवादी ने उन्हें गोली मार दी, जिससे उनकी मृत्यु हो गई। आदिल अपने परिवार का एकमात्र कमाने वाला सदस्य था, और उनके परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। शिवसेना ने उनके परिवार को 5 लाख रुपये की सहायता देने की घोषणा की है।
हमारा परिवार टूट गया- रविसा
रविसा, आदिल की छोटी बहन, ने रोते हुए मीडिया चैनल से कहा कि हमारा परिवार टूट गया है। मैं अपने भाई को खो दिया। वह घोड़ों की सवारी करवाकर लोगों को क्षेत्र की सैर कराता था और हर दिन लगभग 300 रुपये कमाता था। बता दें कि, जम्मू कश्मीर के पहलगाम में बीते 22 अप्रैल को आतंकियों ने पर्यटकों पर अंधाधुंध फायरिंग की। जिसके चलते 26 लोगों की मौत हो गई। जिसे लेकर देश में आक्रोश का माहौल है।