


पीएम मोदी भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पर हिसार पहुंचे जहां उन्होंने हिसार-अयोध्या फ्लाइट को हरी झंडी दिखाई और टर्मिनल का भी शिलान्यास भी किया। इस खास मौके पर पीएम मोदी ने जनता से हरियाणा स्टाइल में कहा कि, हरियाणा के धाकड़ लोग ने मेरा राम राम' इसके बाद पीएम ने बाबा साहेब अमर रहे के नारे लगवाए और विपक्ष पर जमकर हमला बोला।
कांग्रेस संविधान की भक्षक है - पीएम मोदी
पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि, आज हरियाणा से अयोध्या धाम के लिए फ्लाइट शुरू हुई है। यानी अब श्रीकृष्ण जी की पावन भूमि हरियाणा, श्रीराम जी की भूमि से सीधी जुड़ गई है। इसके साथ ही पीएम ने आगे कहा कि, अब हवाई चप्पल वाला भी जहाज में बैठेगा। कांग्रेस संविधान की भक्षक है। इन्होंने डॉ. भीमराव अंबेडकर का अपमान किया। उन्हें 2 बार चुनाव हराया।
हवाई चप्पल पहनने वाला भी हवाई जहाज में उड़ेगा
हरियाणा के हिसार में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि, मेरा आपसे वादा रहा है की हवाई चप्पल पहनने वाला भी हवाई जहाज में उड़ेगा। ये वादा पूरा होते हम पूरे देश में देख रहे हैं। अब कृष्ण जी की पावन भूमि हरियाणा राम जी की अयोध्या से सीधे जुड़ गयी है। बहुत जल्द यहां से दूसरे शहर के लिए भी उड़ान शुरू होगी। आज मुझे देख कर गर्व होता है की बीजेपी विकसित हरियाणा और विकसित भारत को लेकर गंभीरता से काम कर रहा है।
हमारा हर फैसला नीति बाबा साहब को समर्पित है
पीएम मोदी ने आगे कहा कि, आज का दिन हम सभी के लिए, देश के लिए और खास करके दलित पीड़ित, वंचित शोषित के लिए तो ये दूसरी दिवाली है। आज बाबा साहब की जयंती है, उनका जीवन, उनका संघर्ष और उनका संदेश हमारे 11 साल के यात्रा का प्रेरणा संदेश बना है। पीएम ने आगे कहा कि, हमारा हर फैसला नीति बाबा साहब को समर्पित है।