


पाकिस्तान ने भारतीय उड़ानों के लिए अपना हवाई क्षेत्र बंद कर दिया है। इस वजह से देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो की पेरेंट कंपनी इंटरग्लोब एविएशन के शेयर शुक्रवार को 6% तक गिर गए। बीएसई पर कंपनी का शेयर 5.82% गिरावट के साथ 5198.70 रुपये पर आ गया था। खबरों के अनुसार पाकिस्तान के इस कदम से उत्तरी भारत से पश्चिम की ओर जाने वाली अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की दूरी बढ़ जाएगी। इससे फ्यूल की जरूरत बढ़ जाएगी और हवाई किराए में बढ़ोतरी हो सकती है। हाल में इसने दुनिया की सबसे वैल्यूएबल एयरलाइन बनने का तमगा भी हासिल किया था लेकिन यह ज्यादा देर तक इस स्तर पर नहीं टिक पाई। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कई कदम उठाए हैं। इसके जवाब में पाकिस्तान ने भी भारतीय एयरलाइन्स के लिए अपना एयरस्पेस बंद कर दिया है। इससे दिल्ली, चंडीगढ़ और उत्तर भारतीय शहरों से पश्चिम की ओर जाने वाले भारतीय विमानों को लंबा रास्ता लेना होगा।