


उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधा है। बीजेपी नेता मौर्य ने कहा कि, राहुल गांधी के लिए विदेशी अपने हैं और अपने देश के लोग बेगाने। आपको बता दें किस केशव प्रसाद मौर्य ने आज यानी के मंगलवार को अपने आधिकारिक “एक्स” खाते पर एक पोस्ट में कहा कि राहुल गांधी के लिए विदेशी अपने हैं और ‘अपने देश के लोग बेगाने’।
राहुल गांधी को कोई गंभीरता से नहीं लेता
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने इसी पोस्ट में कहा कि, कड़वी सच्चाई यह है कि संविधान की किताब की आड़ लेकर वह ( राहुल गांधी ) लगातार अपने नेतृत्व की कमी को छिपाने का नाहक प्रयास कर रहे हैं। वहीं आगे बीजेपी नेता मौर्य ने कहा कि, इस किताब को लेकर दर-दर भटकने के बावजूद उनको कोई फायदा नहीं मिलने वाला। अब देश-विदेश में उनको कोई भी गंभीरता से नहीं लेता है।
राहुल गांधी की छवि एक मसखरा नेता की बन चुकी है
केशव प्रसाद मौर्य ने आगे कहा कि, राहुल गांधी की छवि एक मसखरा नेता की बन चुकी है और कांग्रेस के कई नेता भी यह सच महसूस करते हैं। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ने कहा कि, लेकिन 50 से ज़्यादा चुनाव पार्टी को हराने के बाद भी कांग्रेस के इस शाही परिवार के गांधी पर कोई उंगली नहीं उठा सकता।