


संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ भीम राव अंबेडकर की जन्मस्थली महू में आज उनकी जयंती मनाई गई। सीएम डॉ मोहन यादव ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि दी। इस अवसर पर सीएम डॉ मोहन यादव ने कहा कि- अंबेडकर जी के जन्मस्थान का जितना मान बढ़ा सकते है उतना काम करेंगे। बाबा साहब अंबेडकर के योगदान को नमन करता हूं। मेरे अपनी ओर से इस संस्थान के प्रति कार्यों को बधाई भी क्योंकि उन्होंने बहुत अच्छा काम किया है।
वहीं सीएम डॉ मोहन यादव ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा- कांग्रेस ने कभी डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को सदन में नहीं पहुंचने दिया। हमने तो 5 उनके तीर्थ स्थल बनाए और संविधान का अपमान बीजेपी ने नहीं कांग्रेस ने किया है। डॉ अंबेडकर के साथ भी कांग्रेस ने कभी व्यवहार अच्छा नहीं रखा। कांग्रेस ने हमेशा बाबा साहब का अपमान किया। आजादी के बाद और आजादी के पहले बाबा साहब के योगदान को नकारा।
कांग्रेस के तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने हमेशा अंबेडकर जी को लोकसभा में आने से रोका। कांग्रेस के इतने पाप गिनो तो कम पड़ जाए। कांग्रेस अंबेडकर से हमेशा शत्रुता का भाव लेती आई है। कांग्रेस अंबेडकर के प्रति अतीत में की गई गलतियों के लिए क्षमा मांगे।