रुक-रुक कर आते हैं लाइट पीरियड्स तो आजमायें देसी इलाज
महिला शरीर में मासिक धर्म चक्र एक नेचुरल प्रोसेस हैं। हर महिला इस प्रक्रिया से गुजरती है और यह आना जरूरी भी है क्योंकि इस नेचुरल प्रोसेस के चलते ही महिला को मां बनने का सुख मिलता है लेकिन कई बार हैल्थ प्रॉब्लम्स व अन्य समस्याओं के चलते महिलाओं के पीरियड्स कम और ज्यादा हो सकते हैं।
Img Banner
profile
Sanjay Purohit
Created AT: 10 फरवरी 2025
54
0
...

महिला शरीर में मासिक धर्म चक्र एक नेचुरल प्रोसेस हैं। हर महिला इस प्रक्रिया से गुजरती है और यह आना जरूरी भी है क्योंकि इस नेचुरल प्रोसेस के चलते ही महिला को मां बनने का सुख मिलता है लेकिन कई बार हैल्थ प्रॉब्लम्स व अन्य समस्याओं के चलते महिलाओं के पीरियड्स कम और ज्यादा हो सकते हैं। कभी-कभार महिलाओं को पीरियड्स रुक-रुक कर भी होते हैं, ये दिक्कत महिला को परेशान भी कर सकती है और किसी हैल्थ प्रॉब्लम का संकेत भी हो सकते हैं हालांकि ऐसा क्यों होता है इसके पीछे के सही कारणों का भी पता होना चाहिए क्योंकि इसके पीछे की वजह भी अलग अलग हो सकती है जैसे तनाव, मोटापा व गर्भनिरोधक गोलियों का सेवन।

पीरियड्स रुकने के कारण

पीरियड्स रुक-रुक कर आना या फिर बहुत कम जिसे हम लाइट पीरियड्स कह देते हैं जो एक-दो दिन ही मुश्किल से रहते हैं और ब्लीडिंग भी सिर्फ ना के बराबर स्पॉट में ही होती है। ऐसा होने के पीछे कई कारण हो सकते हैं जिसका सबसे मुख्य कारण खराब लाइफस्टाइल हैं। आप हैल्दी डाइट नहीं ले रहे जिसके चलते आपके शरीर में जरूरी तत्वों की कमी हो गई है तो पीरियड्स रुक सकते हैं।

- आप बहुत ज्यादा स्ट्रेस में रहती हैं। यह स्ट्रेस काम और परिवार दोनों से जुड़ा हो सकता है।

वजन अधिक होना या फिर कम होना। इसके चलते भी पीरियड्स साइकिल पर इफैक्ट पड़ता है।

- जो महिलाएं बहुत ज्यादा व्यायाम करती हैं उन्हें भी पीरियड्स की प्रॉब्लम हो सकती है।

खून की कमी के चलते भी पीरियड्स लाइट या रुक सकते हैं।

- गर्भावस्था के दौरान भी ऐसा हो सकता है और स्तनपान करवाने वाली महिलाओं को भी यह दिक्कत आ सकती है।

- गर्भनिरोधक दवाइयों का सेवन करने से

- रजोनिवृत्ति या मेनोपॉज होने पर

- पॉलीसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम या पीसीओडी

इसके अलावा अगर हार्ट संबंधी समस्या है, डायबिटीज है या थायराइड जैसी कोई समस्या है तो भी मासिक धर्म रुक सकते हैं

रूके पीरियड्स लाने के घरेलू उपाय

अगर पीरियड्स रुकने की समस्या कभी-कभी होती है तो कुछ घरेलू उपाय अपनाएं जा सकते हैं लेकिन अगर ऐसा बार-बार हो रहा है, तो बेहतर है कि इस बारे में डॉक्टर से सलाह लें।

पपीता

रुके हुए पीरियड्स को लाने के लिए पपीते का सेवन किया जा सकता है। पपीते में भरपूर मात्रा में कैरोटीन पाया जाता है जो एस्ट्रोजन हार्मोन को नियमित करने में मदद कर सकता है। इतना ही नहीं यह मासिक धर्म में होने वाले दर्द से भी राहत दिला सकता है इसलिए, पीरियड्स से पहले पपीते को अपनी डाइट में जरूर शामिल करें।

अदरक

एक शोध के अनुसार, अदरक का सेवन करने से महिलाओं में हेवी ब्लीडिंग की बात सामने आई है। इसके मासिक धर्म के दर्द और मूड स्विंग से भी राहत मिलती है। डेट से कुछ दिन पहले महिला अदरक की चाय का सेवन कर सकती हैं। अदरक के साथ आप गुड़ का सेवन भी कर सकते हैं।

दालचीनी

दालचीनी भी मासिक धर्म को रेगुलर और बेहतर करने में सहायक होती है। इसी के साथ पॉलीसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम की समस्या को कम करने में भी फायदेमंद रहती है। बंद पीरियड्स के लिए दालचीनी की चाय का सेवन कर सकती हैं लेकिन उचित मात्रा में इसका इस्तेमाल करें तो बेहतर है। दालचीनी की जगह आप लौंग भी इस्तेमाल कर सकते हैं। सुबह खाली पेट और रात को सोने से पहले एक गिलास लौंग का पानी पीने से पीरियड्स नियमित होते हैं।

अनानास

पपीते की तरह ही अनानास का सेवन भी रुके हुए पीरियड्स को रेगुलर करने में मदद कर सकता है क्योंकि इसमें ब्रोमेलेन नामक एंजायम होता है जो पीरियड्स को बेहतर करने का काम करता है जब पीरियड्स के दिन नजदीक हों तो उससे पहले अनानास का सेवन करना शुरू कर दें। अगर शरीर में खून की कमी है तो गाजर व अनार का जूस पीएं।

विटामिन्स का सेवन

कई बार शरीर में पर्याप्त विटामिन न होने से भी पीरियड्स रुकने की समस्या हो सकती है। पौष्टिक आहार लेना बहुत जरूरी है। इसलिए हरी साग-सब्जी, फल व डेयरी प्रोडक्ट्स को नियमित अपने आहार का हिस्सा बनाएं। विटामिन सी वाले फल: नींबू, संतरा, किवी, आंवला जैसे फलों में विटामिन सी होता है, जो प्रोजेस्टेरॉन लेवल बढ़ाकर पीरियड्स लाने में मदद करता है।

तिल, अजवाइन और गुड़

पीरियड्स खुलकर न आने पर, तिल और गुड़ का लगातार सेवन करें। गुड़ ब्लड को प्यूरीफ़ाई करता है। एक चम्मच गुड़ और एक चम्मच अजवाइन को एक गिलास पानी में उबालकर, सुबह खाली पेट पीने से पीरियड्स आते हैं।




ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम
...

Health & wellness

See all →
payal trivedi
वजन कम करने के लिए रोजाना पैदल चलना पर्याप्त नहीं! जानें 5 बड़ी गलतियां जो आपके वजन घटाने के प्रयासों को कर रही हैं बेकार
वजन कम करने के लिए रोजाना पैदल चलना एक आसान और असरदार तरीका माना जाता है, लेकिन अगर आप हफ्तों या महीनों से पैदल चल रहे हैं और फिर भी आपका वजन वैसा का वैसा है, तो इसके पीछे कुछ बड़ी गलतियां हो सकती हैं।
108 views • 2025-03-25
Sanjay Purohit
शादी के बाद क्यों बढ़ता है वजन?
शादी के बाद वजन का बढ़ना आम बात है। लेकिन क्या आपने कभी गौर किया है शादी के ज्यादातर लोग पहले से ज्यादा वज़नदार नजर आते हैं? लेकिन वैज्ञानिक रिसर्च बताती हैं कि यह एक वास्तविक स्थिति है।
29 views • 2025-03-20
Sanjay Purohit
वर्ल्ड ओरल हेल्थ डे 2025: इन चीजों से करें परहेज, वरना कमजोर हो सकते हैं दांत
एक अच्छी मुस्कान सिर्फ चेहरे की खूबसूरती ही नहीं बढ़ाती, बल्कि यह आपकी सेहत का भी आईना होती है। वर्ल्ड ओरल हेल्थ डे पर जानिए किन चीजों को परहेज करना आपके लिए अच्छा होगा।
34 views • 2025-03-20
Sanjay Purohit
बार-बार यूरिन आना हो सकता है प्रोस्टेट कैंसर का लक्षण
बार-बार यूरिन आना, दर्द होना या यूरिन में ब्लड आने जैसी समस्या हो रही है तो इसे इग्नोर कतई ना करें. यह कोई बड़ी बीमारी का कारण हो सकता है. डॉक्टर से मिलकर सही समय पर जांच कराएं ताकि बीमारी का पता चल सके.
32 views • 2025-03-16
Sanjay Purohit
इन लोगों को पनीर फायदा नहीं देगा सिर्फ नुकसान
पनीर में पाए जाने वाले पोषक तत्व आपकी सेहत के लिए बहुत फायदेमंद हो सकते हैं। इसमें प्रोटीन, कैल्शियम, और अन्य जरूरी तत्व होते हैं, जो हड्डियों और शरीर की ताकत बढ़ाने में मदद करते हैं। लेकिन, कुछ लोगों को पनीर खाने से परहेज करना चाहिए।
27 views • 2025-03-14
Richa Gupta
No smoking day 2025 : सिगरेट की लत छोड़ने के लिए अपनाएं ये आसान तरीके
आजकल बड़ी संख्या में लोग सिगरेट पीने की लत का शिकार हैं। ये ऐसी खतरनाक आदत है जो इंसान को धीरे-धीरे अंदर से खोखला कर देती है।
179 views • 2025-03-13
Sanjay Purohit
स्वस्थ शरीर चाहते हैं तो नींद की गुणवत्ता पर दें ध्यान
शारीरिक-मानसिक दोनों तरह की सेहत को बेहतर बनाए रखने के लिए स्वास्थ्य विशेषज्ञ सभी लोगों को रात की अच्छी नींद के बेहतर तरीकों पर ध्यान देने की सलाह देते हैं।
99 views • 2025-03-13
payal trivedi
Stress: आखिर कितना तनाव झेल सकता है इंसान? जानें आसान तरीके!
हमारे आस-पास स्ट्रेस या तनाव के बारे में लोग अक्सर मजाकिया लहजे में बात करते हुए मिल जाते हैं।
30 views • 2025-03-12
Sanjay Purohit
मुंह में लगातार रहते हैं छाले तो न करें नजरअंदाज, इन खतरनाक बीमारियों के हो सकते हैं लक्षण
मुंह में बार-बार छाले होना एक सामान्य समस्या लग सकती है, लेकिन अगर यह लंबे समय तक बना रहे तो इसे नजरअंदाज न करें. सही खानपान और अच्छी दिनचर्या अपनाकर इससे बचा जा सकता है.
123 views • 2025-03-10
payal trivedi
दिल्ली-एनसीआर में वायरल इन्फेक्शन का खतरा! जानें लक्षण और बचाव के तरीके
दिल्ली-एनसीआर में इन दिनों वायरल इन्फेक्शन के मामले तेजी से सामने आ रहे हैं।
200 views • 2025-03-08
...