


उज्जैन में आज भगवान महाकाल की दूसरी सवारी निकलेगी। चंद्रमौलेश्वर रूप में पालकी, मनमहेश रूप में हाथी पर विराजेंगे। सवारी की शुरुआत शाम 4 बजे मंदिर के सभामंडप में पूजन-अर्चन से होगी। मंदिर के मुख्य द्वार पर सशस्त्र पुलिस बल के जवान पालकी को सलामी देंगे। रामघाट पर विभिन्न प्रदेशों के लोक नृत्यों की प्रस्तुति होगी। सीएम डॉ. मोहन यादव मंदिर पहुंचकर पूजन करेंगे। वहीं भक्तों के लिए 80 क्विंटल लड्डू प्रसाद तैयार किया गया है।
CM के आज के कार्यक्रम
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज भोपाल और उज्जैन के विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। भोपाल में नवीन विधायक विश्राम गृह निर्माण कार्य का भूमिपूजन करेंगे। उज्जैन में बाबा महाकाल की सवारी में शामिल होंगे। सुबह 11 बजे नवीन विधायक विश्राम गृह निर्माण कार्य का भूमिपूजन-विधायक विश्राम गृह परिसर, खण्ड-क्र.-1 के सामने, दोपहर 12.45 बजे भोपाल से उज्जैन रवाना होंगे। जहां दोपहर 3.30 बजे भगवान महाकाल की सवारी में सहभागिता करेंगे।