एमपी को मिली पहली अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन
भोपाल रेल मंडल में नई अमृत भारत एक्सप्रेस शुरू हो रही है। यह ट्रेन किफायती दामों पर आधुनिक सुविधाएं देगी। गाड़ी संख्या 05595, सहरसा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस अमृत भारत एक्सप्रेस 24 अप्रैल को सहरसा से चलेगी। यह इटारसी स्टेशन पर अगले दिन पहुंचेगी। ट्रेन में स्लीपर और जनरल क्लास के डिब्बे होंगे।


Sanjay Purohit
Created AT: 7 hours ago
50
0

रेलवे प्रशासन ने आम यात्रियों के लिए नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनें शुरू की हैं। इन ट्रेनों में आरामदायक यात्रा के लिए आधुनिक सुविधाएं होंगी और किराया भी कम होगा। मध्य प्रदेश की पहली और देश की तीसरी अमृत भारत ट्रेन, जिसका नंबर 05595 है, सहरसा से लोकमान्य तिलक टर्मिनस के बीच चलेगी। यह ट्रेन इटारसी स्टेशन से होकर जाएगी।
सहरसा से होगी शुरुआत
यह स्पेशल सर्विस 24 अप्रैल को सहरसा से शुरू होगी और यात्रियों को किफायती दामों पर बेहतर यात्रा अनुभव कराएगी। ट्रेन में आधुनिक सुविधाएं, आरामदायक सीटें और दिव्यांगजनों के लिए विशेष व्यवस्था होगी।
25 अप्रैल को पहुंचेगी इटारसी
ट्रेन नंबर 05595, अमृत भारत एक्सप्रेस, 24 अप्रैल को सुबह 11:40 बजे सहरसा स्टेशन से रवाना होगी। यह अगले दिन सुबह 10:50 बजे इटारसी स्टेशन पहुंचेगी और रात 11:30 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी। ट्रेन कई स्टेशनों पर रुकेगी।
ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम