पहलगाम आतंकी हमले पर CM डॉ मोहन यादव बोले-हमलावरों पर अवश्य होगी कार्रवाई
मध्यप्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव का पहलगाम आतंकी हमले को लेकर बड़ा बयान सामने आया हैं। उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ऐसे हमलों को अंजाम देने वालों को बख्शने वाले नहीं हैं। हमें उन पर पूरा भरोसा है।


Ramakant Shukla
Created AT: 5 hours ago
17
0

मध्यप्रदेश के सीएम डॉ मोहन यादव का पहलगाम आतंकी हमले को लेकर बड़ा बयान सामने आया हैं। उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ऐसे हमलों को अंजाम देने वालों को बख्शने वाले नहीं हैं। हमें उन पर पूरा भरोसा है।मुख्यमंत्री ने कहा कि पहलगाम की घटना के बाद जिस तरह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने अपना विदेश दौरा संक्षिप्त किया। इतना ही नहीं उन्होंने एयरपोर्ट पर बैठक ली और कल लिए गए फैसले इस बात के संकेत हैं कि हम अपने देश के लिए कितना चिंतित हैं।
उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री मोदी, गृह मंत्री अमित शाह ऐसे हमलों को अंजाम देने वालों को बख्शने वाले नहीं हैं। हमें उम्मीद है कि ऐसी कायरतापूर्ण हरकत करने वालों और उनके पीछे मौजूद लोगों के खिलाफ़ प्रधानमंत्री ज़रूर कार्रवाई करेंगे, हमें उन पर भरोसा है।
ये भी पढ़ें
सीएम की घोषणा,कटंगी और पौड़ी बनेगी तहसील,लाड़ली बहना योजना सम्मेलन में शामिल हुए सीएम