


मध्यप्रदेश का स्थापना दिवस इस वर्ष एक नवंबर को उद्योग व रोजगार की थीम पर राज्य उत्सव के रूप में मनाया जाएगा। इसका मकसद उद्योगों को बढ़ावा देना और रोजगार के अधिक से अधिक अवसर पैदा करना होगा। इसके लिए विभिन्न स्तर पर प्रयास तेज कर दिए है। स्थापना दिवस के राज्य स्तरीय कार्यक्रम में इसके लिए विशेष प्रबंध किए जाएंगे। राजधानी के साथ संभाग और जिला स्तर पर भी कार्यक्रम होंगे।
स्थापना दिवस की तैयारियों को लेकर बैठक
मुख्यमंत्री ने सोमवार को मंत्रालय में स्थापना दिवस की तैयारियों को लेकर बैठक ली, जिसमें मुख्य सचिव अनुराग जैन भी थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाना है। इसमें उद्योग और रोजगार के अवसर अहम होंगे। इस अनुरूप सभी को आगे बढना है, सरकार जो कह रही है, वह जमीन पर होना चाहिए। इसमें कोई कसर नहीं रहनी चाहिए।
विश्वविद्यालय रोजगार मूलक शिक्षा दें: सीएम
विश्वविद्यालयों व कॉलेजों में रोजगार व स्वरोजगार दिलाने वाली शिक्षा देने पर जोर बढ़ाएं। इस तरह की शिक्षा से ही युवाओं के हाथों को काम मिलेगा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने ये निर्देश उच्च शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक में सोमवार को दिए। मुख्यमंत्री ने कहा, संस्थानों को IIT, IIM और अन्य राष्ट्रीय संस्थानों की तर्ज पर विकसित किए जाएं।